अग्निपथ योजना के खिलाफ वाम छात्र संगठनों का झारखंड बंद आज

राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

रांची : मोदी सरकार द्वारा हाल ही में लागू अग्निपथ योजना के खिलाफ आज वाम दल संगठन ने झारखंड बंद की घोषणा की है. इस बंद का ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन (आइसा), रिवोल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन समेत कई छात्र संगठनों ने समर्थन किया है. इधर भाकपा माले ने लोगों से अपील की है कि वे छात्र व नौवजवानों के साथ खड़े रहे. पार्टी के राज्य सचिव मनोज भक्त ने मोदी सरकार से मांग की है कि सेना में नियमित भर्ती शुरू करें. उन्होंने अग्नीपथ योजना को देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ बताया है.

विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा रविवार को बंद व प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद शनिवार की शाम राजधानी की सुरक्षा को लेकर एसएसपी और सिटी एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. सिटी एसपी अंशुमान ने बताया कि अग्निपथ के विरोध में बंद और प्रदर्शन की अपुष्ट सूचना पुलिस को मिली है. एहतियात के तौर पर शहरी क्षेत्र के उन छह थाना क्षेत्रों कोतवाली, डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, चुटिया और डोरंंडा जहां 144 लागू है, वहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है. दूसरे थाना क्षेत्रों में भी पुलिस की तैनाती की जायेगी.

 

अग्निपथ योजना का विरोध को देखते हुए रांची व हटिया स्टेशन पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. आरपीएफ के कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. स्टेशन के अंदर प्रवेश के लिए एक द्वार का ही इस्तेमाल किया जा रहा है. यात्रियों के टिकट व शारीरिक जांच के बाद ही प्लेटफार्म में प्रवेश करने दिया जा रहा है. कई जवानों को बिना वर्दी के ही तैनात किया गया है. इसके अलावा स्टेशन परिसर, ट्रेनों में भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. वहीं जिला प्रशासन से भी समन्वय स्थापित किया गया है. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि ट्रेन रवाना होने से आधा घंटा से घंटा पहले स्टेशन पहुंचें, जिससे जवानों काे जांच में सहुलियत होगी.

बिहार बंदी को लेकर कोडरमा से गुजरने वाली कई ट्रेनों को शनिवार को रद्द कर दिया गया़ इसमें कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, रांची-पटना जनशताब्दी, डेहरी ऑनसोन-धनबाद एक्सप्रेस, वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर, पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस,हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, हटिया-पटना एक्सप्रेस, आसनसोल-गया पैसेंजर, आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. वहीं देर शाम आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस, यी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गयी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button