‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर क्या सोचती है AAP? वायरल हो रहा केजरीवाल का पुराना Video

AAP ने केजरीवाल का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं बीजेपी वाले इतना पैसा चोरी करके बैठे हैं। ये सारे जुमले बना रखे हैं वन नेशन वन इलेक्शन। इसकी जगह होनी चाहिए वन नेशन वन एजुकेशन। सभी की शिक्षा सामान होनी चाहिए। जो शिक्षा एक अमीर के बच्चे को मिलती है वही शिक्षा गरीब किसान के बच्चे को भी मिलनी चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही देश में इसे लागू करने के लिए बहस तेज हो गई है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने सोशल साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल वन नेशन-वन इलेक्शन के खिलाफ बोल रहे हैं।

इसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी ने आजकल एक और जुमला शुरू किया है। कहते हैं ‘वन नेशन वन इलेक्शन।’ मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या इसकी जरूरत है? ऐसे नेता काबू में नहीं आते। जब चुनाव आते हैं, तब नेता काबू में आते हैं। वह आपके घर का दरवाजा खटखटाते हैं। आपसे मीठी-मीठी बातें करते हैं। आप चांद मांगेंगे तो वे आपको चांद लाकर देंगे। कभी विधानसभा चुनाव होता है, कभी लोकसभा चुनाव होता है, कभी पंचायत चुनाव तो कभी नगर निगम चुनाव आते हैं। इसी बहाने ये आपके पास रहते हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button