Types Of Aadhaar: 4 तरह के होते हैं Aadhaar Card, जानिए आपके पास कौन-सा है और क्या हैं उसके फायदे
आप भी अपने आधार कार्ड को चार तरीकों से बनवा सकते हैं। UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक आधार कार्ड चार प्रकार से मान्य हैं।
HIGHLIGHTS
- पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
- आधार कार्ड को चार तरीकों से बनवा सकते हैं।
- आसान तरीकों से आप भी अपना आधार कार्य बनवा सकते हैं।
Adhaar Card Types: किसी भी व्यक्ति की आधिकारिक पहचान के लिए आधार कार्ड बनाया जाता है। आप कहीं भी हों, सरकारी काम करवाने से लेकर किसी ट्रेन की यात्रा तक आपकी पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय में निजी कार्यों में भी आधार कार्ड का ही उपयोग किया जाने लगा है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI आधार कार्ड के जरिए देश के हर नागरिक को सत्यापन के लिए 12 अंकों की एक पहचान संख्या देता है। इस संख्या का इस्तेमाल लोगों की पहचान करने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड एक नहीं बल्कि चार प्रकार के होते हैं।
आप भी अपने आधार कार्ड को चार तरीकों से बनवा सकते हैं। UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक आधार कार्ड चार प्रकार से मान्य हैं। आज हम आपको आधार कार्ड के उन्हीं चार प्रकार के बारे में बताने जा रहे हैं।
आधार लेटर
आधार लेटर एक पेपर बेस्ड लैमिनेटेड लेटर होता है। इसमें जारी करने की तारीख और प्रिंट डेट के साथ एक कोड भी दिया जाता है। यदि आपको भी अपना नया आधार कार्ड बनवाना है या अपने बायोमेट्रिक में कोई जानकारी अपडेट करवानी है, तो यह आधार लेटर फ्री होता है। यदि आपका ओरिजिनल आधार कार्ड कहीं खो जाता है, तो आप नया आधार कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं। आप UIDAI की वेबसाइट से ऑनलाइन ही इस आधार लेटर को 50 रुपये शुल्क के साथ अपडेट या बदलवा सकते हैं।
आधार पीवीसी कार्ड
यह आधार, पीवीसी मटेरियल से बना होता है। यह आधार काफी हल्का होता है, जिसमें कई जानकारियां लिखी होती हैं। इसमें डिजिटल हस्ताक्षर आधार सुरक्षित कोड भी होता है। साथ ही एक फोटो और जनसांख्यिकीय जानकारी भी लिखी होती है। यह आधार पीवीसी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए से आवेदक के पते पर भेजे जाते हैं। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आधार कार्ड की संख्या, वर्चुअल आईडी और नामांकन के माध्यम से 50 रुपये शुल्क के साथ इसे प्राप्त कर सकते हैं।
एम आधार
एम आधार एक आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन होती है, जो UIDAI ने ही बनाया है। इस एप्लीकेशन में जनसांख्यिकीय जानकारी, एक फोटो और आधार नंबर शामिल होता है। इसमें ऑफलाइन सत्यापन के लिए एक कोड भी दिया होता है, इसे भी आप निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। इसे एयरपोर्ट और रेलवे द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसे शेयर करने के लिए आप ekyc का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ई आधार
ई आधार, आधार कार्ड का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप है। इसे एक पासवर्ड के साथ सुरक्षित किया जाता है। इसमें ऑफलाइन सत्यापन के लिए एक कोड दिया होता है। UIDAI ने इसे डिजिटल रूप से बनाया है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर UIDAI की वेबसाइट से अपना ई आधार प्राप्त कर सकते हैं। ई आधार कार्ड में यह सुविधा होती है कि यह आधार नामांकन या अपडेट को जल्द से जल्द जनरेट कर देता है। इसे आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।