8,800 रुपये से भी कम में खरीदें Samsung फोन, 6000mAh बैटरी और 48MP का है कैमरा
नई दिल्ली. अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट काफी कम है, तो फिक्र करने की जरूरत नहीं। आप सस्ते दाम में भी सैमसंग का ब्रैंडेड फोन खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आप Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन को 9000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी, और 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन का 4 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसका MRP प्राइस 12,999 रुपये है। इसके साथ ही आप Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके बाद यह फोन आपको 8,749 रुपये में मिल जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 (Samsung Galaxy F12) स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी की रैम, 128 जीबी तक की स्टोरेज दी जाती है। खास बात है कि फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें पीछे की तरफ चार रियर कैमरा दिए गए हैं। रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसके बॉक्स में 15W USB-C फास्ट चार्जर दिया गया है।