प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के श्रीनिवास बीवी को दिल्ली पुलिस ने घसीटते हुए बस में पहुंचाया
Cglive Report : नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए. सोमवार को उनसे 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई थी. राहुल से खिलाफ ईडी की जांच का विरोध करते हुए कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिस पर पुलिस ने पार्टी दफ्तर के बाहर से कुछ नेताओं को हिरासत में लिया. वे नेता ईडी दफ्तर की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी के अकबर रोड स्थित ऑफिस से कुछ विजुअल सामने आए है, इसमें से एक में पुलिस अधिकारियों को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV)को घसीटते हुए हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं की बस में भरते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान श्रीनिवास, मीडिया से मुखातिब होकर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राहुल के खिलाफ केस राजनीति से प्रेरित है. बाद में श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया गया और पुलिस बस में ले जाया गया.
जिस तरह से महिला कार्यकर्ताओं और सीनियर लीडर्स के साथ व्यवहार किया गया, उस पर उन्हें (पुलिस को) शर्म आनी चाहिए. यह राजनीतिक प्रतिशोध है. “श्रीनिवास ने कहा, “उन्होंने सांसदों को भी नहीं बख्शा. ऐसा दुनिया में पहली बार हो रहा है उन्हें शर्म आनी चाहिए.” चार से पांच पुलिसकर्मियों ने यूथ कांग्रेस प्रमुख को तब उठाने की कोशिश की जब वे पुलिस बैरिकेड को पार करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उन्होंने आक्रामक तरीके से रोकने के प्रयास काविरोध किया. एक महिला कार्यकर्ता को भी श्रीनिवास पुलिस से दूर करने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है.