Voter Awareness Campaign: जोनल स्टेशन पर यात्रियों को रंगोली से वोट देने की अपील
HIGHLIGHTS
- एनएसएस के स्वंयसेवकों ने बनाई आकर्षक रंगोली
- वीवीआईपी गेट के सामने लोगों ने ली सेल्फी
- रेलवे बिलासपुर करेगा सत प्रतिशत मतदान, के साथ रंगोली बनाई गई।
रेलवे बिलासपुर करेगा सत प्रतिशत मतदान, के साथ रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम समन्वयक डा.मनोज सिन्हा ,कार्यक्रम अधिकारी मोना केंवट, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी रेखा गुल्ला, मदन लाल गुल्ला, मुकेश सोनी कार्यक्रम अधिकारी, शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय हिना निर्मलकर ,पूनम साहू , विजय, विकास धुर्वे, शासकीय. बिलासा कन्या महावि गरिमा पटेल, साक्षी श्रीवास्तव, लवली चंद्रा,शास ई राघवेंद्र महावि चंदन टंडन, नेहा टंडन ,जूली टंडन, एसबीटी महाविद्यालय सरिता ध्रुव, विजय गेंदले, रेल्वे विद्यालय गरिमा सोनी आदि ने के सहयोग से रंगोली बनाया गया। इसमें निर्वाचन आयोग ,जिला पंचायत एवं रेलवे अधिकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
रंगो से मतदान की अपील
स्वंयसेवक इन दिनों अलग-अलग स्थानों में जाकर रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक कर रहे हैं। अब तक एसईसीएल, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, नगर निगम कलेक्टोरेट से लेकर विभिन्न महाविद्यालयों में जाकर स्वंयसेवक रंगोली का निर्माण कर चुके हैं। जिसमें संस्था चित्रों सहित चुनाव आयोग के कार्यों को भी रंगोली से उकेर चुके हैं। खास बात यह कि इस जागरूकता कार्यक्रम में हर दिन विभिन्न संस्थाओं के युवा लगातार जुड़ते जा रहे हैं। जिनमें गजब का उत्साह भी नजर आ रहा है।