जल्द जारी हो सकते हैं एचपीटीईटी के एडमिट कार्ड
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) के एडमिट कार्ड जल्द जारी हो सकते हैं। इनसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई थी। उम्मीदवार hpbose.org पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 24 जुलाई और 31 जुलाई, 7,13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन में साफ लिखा गया है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। टीईटी की परीक्षा ढ़ाई घंटे की होगी।
इस परीक्षा मे चार सीरिज में प्रश्न पत्र आएंगे। इनमें एक अंक के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे। परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को 60 फीसदी अंक लाने होंगे।
आपको बता दें कि एचपीटीईटी की वैलिडिटी आजीवन है। परीक्षा 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड में रोल नंबर परीक्षा केंद्र की जगह, तारीख और समय दिया गया होगा।
HP TET 2022: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org. पर जाएं।
स्टेप 2- ‘HP TET 2022 admit card ’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- ‘Download’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अपना रोल नंबर डालें औक एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
स्टेप 5- भविष्य के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।