40,000 विषयों का कॉम्बिनेशन, एक डेट पर न हो दो विषयों के एग्जाम
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट की घोषणा कर दी है। सीबीएसई को एक डेटशीट की घोषणा करने से पहले कई बातों को ध्यान में रखना होता है। सबसे पहले बता दें कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक चलेंगी, इसके बाद 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेंगी। सीबीएसई की डेटशीट की घोषणा, जेईई, नीट, सीयूईटी परीक्षा की तारीखों के बाद जारी की गई है, जिससे स्टूडेंट्स के दो पेपर एक ही दिन ना हो। दरअसल सीबीएसई को 40,000 विषयों के कॉम्बिनेशन को भी ध्यान में रखना होता है, कि किसी स्टूडेंट्स के दो पेपर एक दिन तो नहीं पड़ रहे। यही नहीं कठिन विषयों की परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को 5-6 दिनों का समय बीच में दिया गया है, जिससे वो अच्छे से रिविजन कर सकें।
सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। केंद्रीय बोर्ड ने कहा कि 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन ( JEE Main 2023 ) , नीट ( NEET 2023 ) ओर सीयूईटी यूजी ( CUET UG 2023 ) सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने का ध्यान रखा गया है।