1 से 4 मई तक लगातार बंद रहेंगे बैंक, 0 अप्रैल से पहले निपटा लें सभी काम
बैंक कर्मचारियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. अप्रैल महीना खत्म होते ही उनकी छुट्टियां शुरू हो जायेंगी. एक दिन नहीं, बल्कि चार दिन तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों की छुट्टियां पहले ही घोषित कर दी है.
अप्रैल का महीना खत्म होने के बाद मई की शुरुआत ही छुट्टियों से होगी. 1 मई को मजदूर दिवस पर सरकारी छुट्टी होती है. बैंकों को लगातार चार दिन की छुट्टी मिलेगी. इसलिए अगर बैंक में कोई काम है, तो 30 अप्रैल से पहले ही इसे निबटा लें. अगर आपने अभी काम नहीं निपटा लिया, तो आपका काम लटक सकता है.
हालांकि, अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. यानी छुट्टियों के दौरान भी आपको परेशानी नहीं होने जा रही.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कैलेंडर पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि मई 2022 के पहले सप्ताह में 4 दिन बैंकों में छुट्टियां हैं. 1 मई को रविवार है. 2 मई को कई राज्यों में परशुराम जयंती की छुट्टी रहेगी. 3 और 4 मई को ईद-उल-फितर और बसवा जयंती (कर्नाटक) की छुट्टी रहेगी. ईद की छुट्टी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.
रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट पर नजर डालेंगे, तो पायेंगे कि मई माह में अलग-अलग राज्यों में 13 दिन बैंक अवकाश रहेगा. बता दें कि RBI की ओर से बैंक हॉलिडे की लिस्ट 4 आधार पर जारी की जाती है. हम यहां जो लिस्ट बताने जा रहे हैं, वह देश और राज्यों में मनाये जाने वाले त्योहारों पर आधारित है.
मई में छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 1 मई 2022: मजदूर दिवस/ महाराष्ट्र दिवस. देशभर में बैंक बंद. इस दिन रविवार भी है. इसलिए छुट्टी लाजिमी है.
- 2 मई 2022: महर्षि परशुराम जयंती, कई राज्यों में छुट्टी
- 3 मई 2022: ईद-उल-फितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
- 4 मई 2022: ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
- 9 मई 2022: गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
- 14 मई 2022: दूसरे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी
- 16 मई 2022: बुद्ध पूर्णिमा
- 24 मई 2022: काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
- 28 मई 2022: चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी
मई 2022 में वीकेंड की छुट्टियां
- 1 मई 2022 : रविवार
- 8 मई 2022 : रविवार
- 15 मई 2022 : रविवार
- 22 मई 2022 : रविवार
- 29 मई 2022 : रविवार