मूसेवाला परिवार बोला- राजनीति के लिए नाम का इस्तेमाल न करें; कांग्रेस इलेक्शन सॉन्ग में शव दिखा रही थी
Cglive Report : पंजाब कांग्रेस को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने झटका दे दिया है। मूसेवाला के परिवार ने अपील की कि मूसेवाला का नाम राजनीति के लिए इस्तेमाल न करें। 2 दिन पहले कांग्रेस ने संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए इलेक्शन सॉन्ग लांच किया था। जिसमें सिंगर मूसेवाला के शव और समाधि की तस्वीर दिखाई थी। मूसेवाला की 29 मई को मानसा के जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
यह लिखा मूसेवाला के परिवार ने
सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी या कोई दूसरा व्यक्ति विशेष अपने राजनीति या किसी भी प्रकार के काम के लिए शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के नाम का इस्तेमाल न करे। इस संबंध में मूसेवाला के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से परिवार ने अपील जारी की है।
मूसेवाला के बहाने AAP को घेर रही थी कांग्रेस
कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है। पंजाब कांग्रेस और खासकर प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मूसेवाला के बहाने आम आदमी पार्टी और AAP सरकार को घेर रहे थे। उनका कहना था कि लॉ एंड ऑर्डर की कमजोर हालत और सिक्योरिटी वापस लेने से मूसेवाला की हत्या हुई। मूसेवाला की हत्या से यूथ राज्य की भगवंत मान सरकार से नाराज है। इसी को कांग्रेस भुनाने की कोशिश कर रही थी।