किसान की बेटी ने बिना कोचिंग पास की UPSC , जाने कौन हैं तपस्या ?
तपस्या ने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की 23वीं रैंक
बिना कोचिंग किए पास कर ली UPSC सिविल सेवा परीक्षा
तपस्या (tapsaya) का जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में विश्वास परिहार के घर पर हुआ था। उनके पिता मूल रूप से एक किसान हैं उनकी शुरुआती पढ़ाई नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय से हुई और इसके बाद उन्होंने पुणे स्थित इंडिया लॉ सोसाइटीज स्कूल में एडमिशन लिया।
Also Read : जो बाइडेन के बयान पर भड़के पाक पीएम, भारत पर भी निकाली भड़ास
कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा देने का फैसला किया। पहले उन्होंने इसके लिए कोचिंग का सहारा भी लिया, लेकिन इस प्रयास में वो असफल रही थीं। फिर दूसरे प्रयास में तपस्या ने सेल्फ स्टडी और नोट्स बनाने पर दिया ध्यान
अपनी पहली असफलता से सीख लेकर तपस्या परिहार ने सिविल सेवा परीक्षा के दूसरे प्रयास में सेल्फ स्टडी और नोट्स बनाने पर अधिक ध्यान दिया।
Also Read : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मंडावी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया
उन्होंने कहा कि UPSC परीक्षा के दूसरे प्रयास की तैयारी के दौरान उनके परिजनों ने उनका काफी साथ दिया था।
तैयारी के दौरान उन्होंने रिवीजन पर फोकस बढ़ा दिया और मॉक टेस्ट और आंसर राइटिंग का खूब अभ्यास किया।
तपस्या का UPSC की तैयारी की रणनीति बदलने का निर्णय सही रहा और इसी कारण उन्होंने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की।
AlsoRead : सिलिकॉन वैली के सबसे अमीर बिजनेसमैन ने छोड़ी रूस की नागरिकता
उन्होंने कहा कि, जब उन्होंने अपने परिवार के सामने UPSC की तैयारी करने की इच्छा व्यक्त की तो सभी ने उनका समर्थन किया। तपस्या की इस कहानी से सभी को यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि अगर आपके मन में कुछ करने की चाह हो तो आप उस लक्ष्य को जरूर प्राप्त कर लेंगे।
#IAS #TAPSYA #UPSC #