रूस-यूक्रेन जंग :ब्रिटेन के डिफेंस सेकेट्ररी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से की मुलाकात, समर्थन के लिए जेलेंस्की बोले- थैंक्यू
रूस-यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी है। इस बीच यूक्रेन की न्यूज वेबसाइट द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक यूक्रेनी सेना ने रूसी सैनिको को जापोरिज्जिया से 5-7 किलोमीटर पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। मेलिटोपोल के मेयर इवान फेडोरोव ने कहा कि यह दो सप्ताह की लड़ाई का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मेलिटोपोल और अन्य शहरों से भी रूसी सैनिकों का भगया जाएगा। वहीं, यूक्रेन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी यूक्रेन के शहर सिविएरोडोनेत्स्क में लड़ाई अभी भी जारी है। रूसी सेना हजारों यूक्रेनी सैनिकों को घेरने की कोशिश कर रही है।
इधर, ब्रिटेन के डिफेंस सेकेट्ररी बेन वालेस ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जलेंस्की और रक्षा मंत्री रेजनिकोव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जेलेंस्की ने ब्रिटेन का यूक्रेन को समर्थन के लिए धन्यवाद किया। ब्रिटेन डिफेंस सेकेट्ररी ने यूक्रेन की मदद के लिए और अधिक हथियार देने का वादा किया।
यूक्रेन से लड़ते हुए पकड़े गए ब्रिटेन के दो और मोरक्को के एक नागरिक को रूस ने मौत की सजा सुनाई गई है। ये फैसला रूस के समर्थन वाले यूक्रेन के डोनबास इलाके में लगी रूसी अदालत ने सुनाया है। जिस अदालत ने ये सजा सुनाई है, उसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के एडन आसलिन, शॉन पिनर और मोरक्को ब्राहिम सौदून को सत्ता हासिल करने के लिए हिंसा और आतंकी वारदात का दोषी ठहराया है।