iPhone 14 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें इस स्मार्टफोन की खूबियां और कीमत
IPhone 14 सीरीज के लॉन्च के साथ Apple अपनी रणनीति बदल सकता है. Android के नक्शे कदम पर चलते हुए कंपनी अपने स्टैण्डर्ड वेरिएंट के स्मार्टफोन्स पर नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल न कर अपने Pro या Pro Max वेरिएंट पर ज्यादा ध्यान दे सकता है. इससे यूजर्स को नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. iPhone 14 के बेस वेरिएंट में पुराने डिजाइन और चिपसेट को ही बनाए रखने की उम्मीद है. जबकि, Pro मॉडल में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. iPhone 14 से जुड़ी कुछ बातें.
iPhone 14 सीरीज लॉन्च
iPhone 14 सीरीज को 4 वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. इनमें, iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है. इस सीरीज के लॉन्च को लेकर अभी कुछ कह पाना संभव तो नहीं है लेकिन उम्मीद है की इसे सितम्बर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है.
iPhone 14 Design
इस फोन में iPhone 13 जैसा ही डिजाइन देखने को मिल सकता है. आपको इसके iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max वैरिएंट्स में फ्रंट को ओर से ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकते है. माना जा रहा है कि इन दोनों ही फोन में एंड्रॉइड फोन की ही तरह एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाईन होगा. इन स्मार्टफोन्स में पीछे की ओर बड़े सेंसर्स होने की वजह से एक बड़ा बम्प भी देखा जा सकता है. iPhone 14 के बेस वेरिएंट में iPhone 13 जैसा ही लुक और डिजाइन देखने को मिल सकता है.
Display
iPhone 14 और iPhone 14 Pro में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जबकि, इसके Max और Pro Max मॉडल्स में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. इसके Max और Pro Max वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले जभी इसके बेस दोनों वैरिएंट्स में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होने की उम्मीद है.
iPhone 14 सीरीज लॉन्च
iPhone 14 सीरीज को 4 वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. इनमें, iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है. इस सीरीज के लॉन्च को लेकर अभी कुछ कह पाना संभव तो नहीं है लेकिन उम्मीद है की इसे सितम्बर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है.
iPhone 14 Design
इस फोन में iPhone 13 जैसा ही डिजाइन देखने को मिल सकता है. आपको इसके iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max वैरिएंट्स में फ्रंट को ओर से ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकते है. माना जा रहा है कि इन दोनों ही फोन में एंड्रॉइड फोन की ही तरह एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाईन होगा. इन स्मार्टफोन्स में पीछे की ओर बड़े सेंसर्स होने की वजह से एक बड़ा बम्प भी देखा जा सकता है. iPhone 14 के बेस वेरिएंट में iPhone 13 जैसा ही लुक और डिजाइन देखने को मिल सकता है.
Display
iPhone 14 और iPhone 14 Pro में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जबकि, इसके Max और Pro Max मॉडल्स में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. इसके Max और Pro Max वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले जभी इसके बेस दोनों वैरिएंट्स में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होने की उम्मीद है.
Price
iPhone 14 Pro की कीमत iPhone 13 के मुकाबले 100 डॉलर जयादा हो सकती है. iPhone 14 Pro की शुरूआती कीमत $1,099 (Rs 85,000) हो सकती है. जबकि iPhone 14 Pro Max की कीमत $1,199 (93,000) के करीब हो सकती है.