भाजपा आज तय कर सकती है अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने अपने वरिष्ट नेताओं की बैठक बुलाई
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बीच सबसे खास फोकस राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस बैठक बीजेपी अपना राष्ट्रपति कैंडिडेट तय कर सकती है। खास बात यहहै कि, PM नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने अभी तक अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर खुलासा नहीं किया है। ये भी माना जा रहा है कि बीजेपी राष्ट्रपति उम्मीदवार के चयन के जरिए एक बार फिर सबको चौंका सकती है।
भारतीय जनता पार्टी ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 14 लोगों की टीम का गठन किया है। इस टीम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई अन्य मंत्री और बीजेपी के तीन महासचिव के साथ-साथ कुछ अन्य नेता इसमें शामिल हैं। खास बात यह है कि, समन्वय समिति बनने के लिए बाद यह उनकी पहली बैठक है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस टीम के साथ रविवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की थी। दरअसल बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सभी सियासी दलों के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के चयन के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह एवं पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के साथ चर्चा कर सकते हैं। इस चर्चा में वे अपने उम्मीदवार पर समर्थन मांगेंगे।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक और वायएसआरसी के जगनमोहन रेड्डी से पहले ही बातचीत कर चुके हैं।
बीजेपी की ओर से नाम की घोषणा 26 या 27 जून को की जा सकती है। वहीं बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के नामों की चर्चा की बात करें तो कर्नाटक के राज्यपाल और दलित नेता थावर चंद गहलोत के नाम की चर्चा हो रही है।
इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन के नाम पर भी कयास लगाए जा रहे हैं।