Devuthani Ekadashi 2024 Date : 12 नवंबर देवउठनी एकादशी से गूंजेगी शहनाई … शुरू होंगे मंगलकार्य, पढ़ें 2024 में विवाह के लिए कितने हैं मुहूर्त

Devuthani Ekadashi 2024 Date : 12 नवंबर देवउठनी एकादशी से गूंजेगी शहनाई ... शुरू होंगे मंगलकार्य, पढ़ें 2024 में विवाह के लिए कितने हैं मुहूर्त

HIGHLIGHTS

  1. 17 जुलाई को श्रीहरि विष्णु योग निद्रा में चले गए थे।
  2. 16 दिसम्बर से एक माह के लिए विवाहों पर विराम।
  3. मुंडन, विवाह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य होंगे।

 जबलपुर (Jabalpur News)। देवउठनी एकादशी मंगलवार, 12 नवंबर के दिन पड़ रही है। ऐसा माना गया है कि इस तिथि पर ही भगवान विष्णु क्षीरसागर में चार माह के शयन के बाद जागे थे। इसलिए इस तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।

17 जुलाई को श्रीहरि विष्णु योग निद्रा में चले गए थे

देवउठनी एकादशी के बाद मुंडन, विवाह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। 17 जुलाई को श्रीहरि विष्णु योग निद्रा में चले गए थे तथा इसी दिन से चातुर्मास शुरू हो गए थे। देवोत्थानी एकादशी के बाद से विवाह व अन्य मंगलकार्यो पर लगा विराम हट जाएगा।

naidunia_image

देवोत्थानी एकादशी से लेकर 15 दिसम्बर तक ही विवाह होंगे

इस वर्ष 12 नवम्बर देवोत्थानी एकादशी से लेकर 15 दिसम्बर तक ही विवाह होंगे। 16 दिसम्बर से खरमास लगने के चलते एक माह तक विवाह नहीं होंगे। इस वर्ष के बाकी दो महीनों में विवाह के 17 मुहूर्त हैं।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार उदयातिथि से 23 को

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 11 नवंबर को संध्याकाल 06 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी। यह 12 नवंबर को संध्याकाल 04 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी। इस प्रकार उदयातिथि के अनुसार 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है।

naidunia_image

13 नवंबर को तुलसी विवाह से सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जाते हैं

इसके अगले दिन तुलसी विवाह है। तुलसी विवाह तिथि से सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जाते हैं। 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक धनु के सूर्य में होने से खरमास लग जायेगा।

13 नवंबर -दिसम्बर मे विवाह मुहूर्त, 17 व 18 नवंबर को विवाह हेतु उत्तम मुहूर्त हैं

13 नवंबर को विवाह मुहूर्त है। इस दिन तुलसी विवाह भी है।17 व 18 नवंबर को विवाह हेतु उत्तम मुहूर्त हैं। 22, 23, 24,25, 26, 28 व 30 नवम्बर को भी विवाह होंगे। दिसम्बर माह में 2 दिसंबर को पहला शुभ विवाह मुहूर्त हैं।

naidunia_image

वर्ष का अंतिम विवाह मुहूर्त 15 दिसंबर को है, फिर खरमास

इसके बाद 3,4, 5, 9, 10, 14 दिसंबर को भी मुहूर्त हैं । वर्ष का अंतिम विवाह मुहूर्त 15 दिसंबर को है। इसके बाद खरमास लग जाएगा।

naidunia_image

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button