Chhath Puja 2024: डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, अब उगते सूरज की होगी पूजा; देखिए छठ पूजा की सुंदर तस्वीरें
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार शाम को छठ महापर्व के अवसर पर व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ घाटों पर व्रती अपने परिवार और गाजे-बाजे के साथ पहुंचे जहां विधि-विधान से सूर्य देव और छठ माता की पूजा की गई। घाटों पर ददरीघाट कलेक्टर घाट नवापुरा और चीतनाथ में सबसे ज्यादा भीड़ रही। प्रशासन और पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे।
HIGHLIGHTS
- छठ माता गीत से गूंजता रहा शहर व गांव, बाजे-गाजे के साथ घाटोंं पर पहुंची कई व्रती महिलाएं
- प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस बल रहा तैनात, प्रकाश की थी पर्याप्त व्यवस्था
गाजीपुर। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में समृद्धि, पुत्र प्राप्ति व मंगलकामना के पर्व छठ पर गुरुवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन होगा। शहर में विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शाम होने से पहले ही व्रती तालाबों व नदियों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचने लगे। बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने पूरे परिवार एवं गाजे-बाजे के साथ छठ घाट पर पहुंचे। शाम को पूरे विधि-विधान से छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य एवं छठ माता की आराधना की।
स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग भी व्रतियों को पर्व की शुभकामनाएं देने छठ घाटों पर पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ ददरीघाट, कलेक्टर घाट, नवापुरा, चीतनाथ समेत अन्य घाटों पर रही। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे।