Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह में जरूर शामिल करें ये चीजें, आशीर्वाद बनाएं रखेंगी हरि की पटरानी

पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर अर्थात देवउठनी एकादशी के एक दिन बाद तुलसी विवाह किए जाने का विधान है। इस दिन भगवान विष्णु के स्वरूप अर्थात शालीग्राम जी से तुलसी का विवाह (Tulsi Vivah Important things) किया जाता है। यही कारण है कि तुलसी माता को हरि की पटरानी भी कहा जाता है।

HIGHLIGHTS

  1. देवउठनी एकादशी के बाद किया जाता है तुलसी विवाह।
  2. तुलसी जी को कहा जाता है हरि की पटरानी।
  3. शालीग्राम से किया जाता है तुलसी जी का विवाह।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। माना जाता है कि यदि पूरे विधि-विधान से तुलसी विवाह किया जाए, तो इससे साधक को सुख-समृद्धि की आशीर्वाद तो मिलता ही है, साथ ही अखंड सौभाग्य की प्राप्ति भी होती है। ऐसे में यदि आप भी तुलसी विवाह अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं, तो इन चीजों को लिस्ट में शामिल करना न भूलें, ताकि आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।

तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त (Tulsi Vivah Puja Muhurat)

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 12 नवंबर को दोपहर 04 बजकर 04 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 13 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 01 मिनट पर होगा। ऐसे में तुलसी विवाह बुधवार, 13 नवंबर को किया जाएगा। 

 

तुलसी विवाह की सामग्री (Tulsi Vivah Samgri list)

  • तुलसी का पौधा, भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर और शालीग्राम जी
  • लाल रंग का वस्त्र, कलश, पूजा की चौकी
  • सुगाह की सामग्री जैसे -बिछुए, सिंदूर, बिंदी, चुनरी, सिंदूर, मेहंदी आदि
  • मूली, शकरकंद, सिंघाड़ा, आंवला, बेर, मूली, सीताफल, अमरुद आदि
  • केले के पत्ते, हल्दी की गांठ
  • नारियल, कपूर, धूप, चंदन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button