Nag Panchami 2024: हस्त नक्षत्र और सिद्ध योग में मनेगी नागपंचमी, सर्पपूजन से शादी की बाधाएं होंगी खत्म

इस वर्ष नागपंचमी पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। यह पर्व इस शुभ योगों में शुरू होगा। इसमें नाग देवता की पूजा करने से कई बाधाओं से मुक्ति मिलेगी। नाग देवता के पूजन से कुल में भी वृद्धि होगी। यहां आपको नागपंचमी पर बन रहे योग के बारे में बताते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. कन्या राशि के चंद्रमा की साक्षी में होगी नागपंचमी
  2. पूजा से सर्प श्रापित दोष का योग का होगा निवारण
  3. साधक को कालसर्प की समस्या से भी मिलेगी मुक्ति

 उज्जैन (Nag Panchami 2024)। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी 9 अगस्त को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार इस बार नागपंचमी हस्त नक्षत्र व सिद्ध योग में आ रही है। इस दिन मालवा की लोक परंपरा अनुसार घरों दीवार पर नाग देवता का अंकन कर पूजा अर्चना की जाएगी।

naidunia_image

नाग देवता का होगा पूजन

इस दिन कुल देवता के रूप में नाग देवता का पूजन किया जाता है। जिनकी कुंडली में अलग-अलग प्रकार के सर्प श्रापित दोष का योग है, वे नाग देवता की प्रसन्नता के लिए पूजन पाठ कर सकते हैं।

कई बाधाओं का होगा निराकरण

शुक्रवार का दिन, हस्त नक्षत्र के स्वामी सूर्य, सिद्ध योग के स्वामी कार्तिकेय हैं इस दृष्टि से जिनके विवाह में बाधा आ रही है, वह भी नाग देवता की पूजा कर सकते हैं। नाग देवता की पूजन करने से परिवार में कुल वृद्धि होती है और कई प्रकार की बाधाओं का निराकरण होता है।

naidunia_image

उज्जैन में 10 दिशाओं में अलग-अलग नागों की उपस्थिति

स्कंद पुराण के अवंति खंड में नागों के तीर्थ की महिमा का उल्लेख किया गया है। भैरव तीर्थ व नाग तीर्थ के नाम से प्रचलित अध्याय में नागों के 10 दिशाओं का उल्लेख पौराणिक मान्यता में दर्शाया गया है, जिसका अलग-अलग प्रकार से 10 नाग देवता प्रतिनिधित्व करते हैं। 10 दिशाओं के 10 दिग्पाल के रूप में भी उनकी उपस्थिति मानी जाती है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button