Vivah panchami 2024: विवाह पंचमी पर करें ये असरदार उपाय, विवाह से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर
विवाह पंचमी का दिन बहुत ही विशेष होता है। यह पर्व हर साल मार्गशीर्ष महीने में शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन मनाया जाता है। विवाह पंचमी पर लोग भगवान राम और देवी सीता की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल विवाह पंचमी (Vivah panchami 2024 Date) 06 दिसंबर को मनाई जाएगी तो आइए इस दिन से जुड़े कुछ सरल उपाय को जानते हैं।
HIGHLIGHTS
- विवाह पंचमी हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है।
- विवाह पंचमी पर उपवास रखने का भी विधान है।
- विवाह पंचमी पर भक्त श्रीराम और माता सीता की विशेष पूजा करते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। विवाह पंचमी का दिन बेहद ही मंगलकारी माना जाता है। इस दिन लोग भगवान राम और देवी सीता की पूजा करते हैं, क्योंकि यह तिथि उनकी शादी की सालगिरह का प्रतीक है, जो मार्गशीर्ष (अगहन) महीने में शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन आती है। ऐसी मान्यता है कि इस मौके पर सीता-राम को समर्पित पूजा अनुष्ठान करने से वैवाहिक जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं। इसके साथ ही अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, जब इस पावन दिन (Vivah panchami 2024) को लेकर कुछ ही दिन शेष रह गए हैं,
तो आइए ज्योतिष शास्त्र (Astrological Solutions For Marriage) में दिए गए उन उपाय को जानते हैं, जिन्हें करने से वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं दूर होती है।