सलमान के लगातार आठ वन नाइट स्टैंड से परेशान थीं एक्ट्रेस, एक्स गर्लफ्रेंड का दावा- फिजिकली किया एब्यूज

सोमी अली ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए, जिनमें उनका बर्ताव और महिलाओं के साथ संबंधों का पैटर्न शामिल है। सोमी ने कहा कि सलमान खान की इनसिक्योरिटी के कारण लोग उनसे बात नहीं करते थे। उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि वह सलमान के वन नाइट स्टैंड्स से परेशान थीं।

HIGHLIGHTS

  1. सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड के रूप में पहचान बुरी लगी।
  2. सलमान का महिलाओं के साथ सात साल का पैटर्न है।
  3. सोमी ने वन नाइट स्टैंड्स के कारण इंडस्ट्री छोड़ दी।

मनोरंजन डेस्क, इंदौर। बॉलीवुड के भाई जान आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, सोमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने की इच्छा जताई थी। अब सोमी ने सलमान खान के साथ अपने पिछले रिश्ते के बारे में अपनी भावनाएं साझा की हैं।

आईएएनएस को दिए गए इंटरव्यू में अली ने कहा कि उन्हें आज भी सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड के रूप में जाना जाता है, जो उनको बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। “मैंने सालों पहले एक्टिंग करियर छोड़ दिया था। अमेरिका में अपने एनजीओ का काम देख रही हूं। उसमें अच्छा कर रही हूं। अमेरिका में बहुत अच्छा काम किया है। मैंने काफी कुछ अचीव कर लिया है, लेकिन फिर भी लोग उन्हें सलमान खान की एक्स- गर्लफ्रेंड के रूप में पहचानते हैं।

बुली की तरह बिहेव करते हैं खान

अली ने खान के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि 59-60 साल की उम्र में भी वह हाई स्कूल बुली की तरह बर्ताव कर रहे हैं। सलमान अपनी इनसिक्योरिटी के कारण लोगों को मुझसे बात न करने के लिए कहते हैं।

महिलाओं के साथ खान का खास पैटर्न

सोमी ने सलमान के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि खान का महिलाओं के साथ एक खास पैटर्न है, जिसके मुताबिक वह ज्यादातर सात साल तक उनके साथ रहते हैं। खास बात ये है कि सलमान कभी रिलेशनशिप नहीं तोड़ते बल्कि लड़की रिश्ता तोड़कर जाती है।

इस वजह से छोड़ी इंडस्ट्री

सोमी ने कहा कि सलमान खान के एक नहीं, बल्कि आठ वन नाइट स्टैंड के कारण उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया। रोजाना शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किये जाने को मैं झेल नहीं सकी। मैं उनके वन नाइट स्टैंड से परेशान हो गई थी, जिस कारण अपनी पढ़ाई पर फोकस करने का फैसला किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button