iOS 18.2 Release Date: एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आ रहा नया अपडेट, iPhone यूजर्स का मजा होगा दोगुना

iOS 18.2 अपडेट दिसंबर के दूसरे हफ्ते में रिलीज किया जाएगा। इसमें एपल इंटेलिजेंस के तमाम फीचर्स मिलेंगे। अपडेट में राइटिंग टूल्स सिरी के लिए चैट जीपीटी इंटीग्रेशन और नया प्लेग्राउंड ऐप शामिल है। एक रिपोर्ट में तो इसके जल्दी रोलआउट किए जाने की भी बात कही गई है। बता दें एपल ने iOS 18.1 अपडेट कुछ दिन पहले ही रोलआउट किया है।

HIGHLIGHTS
  1. अगले महीने रिलीज होगा iOS 18.2 अपडेट
  2. सिरी को अपग्रेड समेत AI फीचर्स की भरमार
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने पिछले हफ्ते कई कमाल के फीचर्स के साथ आईफोन और दूसरे डिवाइस के लिए iOS 18.1 अपडेट को रोलआउट किया था। इसमें एपल इंटेलिजेंस फीचर्स की पहली झलक मिली थी। अब कंपनी iOS 18.2 अपडेट को रोलआउट करने की प्लानिंग कर रही है। इस अपडेट में एपल इंटेलिजेंस के दायरे को बढ़ाया जाएगा। अपडेट में सिरी के लिए चैट जीपीटी इंटीग्रेशन और नया प्लेग्राउंड ऐप शामिल है। 

iOS 18.2 अपडेट रिलीज टाइमलाइन

एपल पहले ही कन्फर्म कर चुका है कि एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ iOS 18.2 अपडेट दिसंबर में जारी किया जाएगा। पिछले अपडेट के रिलीज ट्रेंड से पता चलता है कि यह महीने के दूसरे सप्ताह में आ सकता है। हालांकि एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल इसे अपनी तय रिलीज डेट से पहले रोलआउट करने वाला है। अपडेट के पहले हफ्ते में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 

कंपनी फिलहाल ‘एपल इंटेलिजेंस’ को अंग्रेजी (अमेरिकी) के अलावा और भी अंग्रेजी भाषाओं में पेश करेगी। यह भी कहा गया है कि एपल इंटेलिजेंस के मेन फीचर्स iOS 18.4 अपडेट में देखने को मिलेंगे। जिसके अगले साल अप्रैल में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एपल का यह अपडेट एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिहाज से बहुत खास रहेगा। 

 

iOS 18.2 अपडेट फीचर्स (एक्सपेक्टेड)

एपल के अगले बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट में कई नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इसमें इमेज प्लेग्राउंड ऐप मिलेगा। जिससे सिर्फ एक प्रॉम्प्ट से ही इमेज जेनरेट करवा पाएंगे। इसमें Genmoji फीचर भी मिलेगा जो एपल यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाएगा। इसके अलावा एक ऐसा फीचर भी अपडेट में मिलने वाला है, जो स्कैच को इमेज में बदलने की परमिशन देगा। 

सिरी के लिए चैट जीपीटी इंटीग्रेशन

 

एपल ने सिरी को बेहतर बनाने के लिए चैट जीपीटी इंटीग्रेशन का प्लान बनाया है। यानी, अपकमिंग अपडेट के बाद सिरी एआई से लैस हो जाएगा। इससे सिरी वॉइस असिस्टेंट को फायदा मिलेगा। चैटबॉट यूजर्स को इन-डेप्थ क्वेरी मिलेंगी। अपडेट के बाद यूजर्स चैट जीपीटी और सिरी के इंटीग्रेशन से पहले से बेहतर जवाब प्राप्त कर पाएंगे। iOS 18.2 अपडेट में राइटिंग टूल्स की भी पेशकश की जाएगी। जिनका अलग-अलग काम के लिए यूज किया जा सकेगा। राइटिंग टूल्स का इस्तेमाल किसी भी ऐप के लिए किा जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button