Diwali Cleaning: पुराने कालीन को नए जैसा बना देंगे 5 क्लीनिंग टिप्स, आसानी से छूट जाएगा जिद्दी मैल
कालीन न सिर्फ घर को एक रॉयल लुक देता है बल्कि फर्श को भी खराब होने से बचाता है। सालभर बिछे रहने के बाद कालीन पर धूल-मिट्टी और दाग-धब्बे लग जाना आम बात है। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली गंदे कालीन को बिल्कुल नया जैसा चमकाना (Diwali Cleaning) चाहते हैं तो ये 5 आसान टिप्स (Carpet cleaning tips) आपके लिए बेहद मददगार साबित होंगे।
- दिवाली की सफाई के बीच गंदे कालीन को चमकाना भी बेहद जरूरी है।
- मैले और बड़े कालीन को साफ करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है।
- कुछ खास टिप्स से कालीन पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा पाया जा सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली पर घर को चमकाने (Diwali cleaning tips) के साथ-साथ कालीन की सफाई भी एक जरूरी काम है। हर दिन हमारे पैरों और जूतों से कालीन पर धूल, मिट्टी और कीचड़ जम जाता है। ऐसे में, ड्राई क्लीनिंग तो महंगी होती ही है और साथ ही इतने बड़े और भारी कालीन को घर से बाहर ले जाना और भी मुश्किल! लेकिन परेशान न हों, क्योंकि हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्खे (Carpet cleaning hacks) बताएंगे जिनसे आप बिना किसी परेशानी के अपने कालीन को चमका सकते हैं।