Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह के हमले में बाल-बाल बचे इजरायल के पीएम नेतन्याहू, ड्रोन से किया था अटैक
इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने बताया कि लेबनान से तीन ड्रोन दागे गए, जिनमें से एक मध्य इजरायली शहर कैसरिया में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमला कर गया। आईडीएफ ने स्वीकार किया कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम इस ड्रोन हमले को रोकने में नाकाम रहा।
HIGHLIGHTS
- लेबनान ने शहर कैसरिया में एक ड्रोन से हमला किया
- ड्रोन एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर घर पर गिरा
- घर के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए, कोई हताहत नहीं।
एजेंसी, नई दिल्ली। लेबनान एक ड्रोन हमले में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बाल-बाल बचे हैं। दरअसल, लेबनान ने मध्य इजरालय के शहर कैसरिया में ड्रोन हमला किया था। इसका लक्ष्य नेतन्याहू का घर था, लेकिन निशाना पूरी तरह चूक गया। हमले के दौरान नेतन्याहू व उनकी पत्नी मौजूद नहीं थे।
इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि लेबनान ने इजरायल पर तीन ड्रोन से हमला किया था। इसमें एक ड्रोन मध्य इजरायल के शहर कैसरिया में बने एक घर पर छोड़ा था। डिफेंस फोर्सेज ने आशंका जताई है कि हिजबुल्लाह की ओर से ही हमला किया है।
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम से हुई चूक
आईडीएफ की तरफ से कहा गया है कि इन तीन ड्रोन में से एक को रोकने में उनका एयर डिफेंस सिस्टम फेल रहा। उसी का ही नतीजा है कि यह ड्रोन कैसरिया में एक घर पर जाकर टकरा गया। इस हमले में घर के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हालांकि इस हमले में किसी के भी हताहत को की जानकारी सामने नहीं आई है।
इजराय ने याह्या सिनवार को उतारा मौत के घाट
बुधवार को हमास नेता याह्मा सिनवार की इजरालय के सैनिकों के हाथों मौत हो गई थी। वह पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए आतंकी हमले का सूत्रधार था। इजरायल की सेना काफी समय से सिनवार की तलाश कर रही थी। वह इजरायल से किसी भी कीमत पर युद्धविराम नहीं चाहता था। नेतन्याहू ने सिनवार की मौत के बाद कहा था कि इजरायल युद्ध को तब तक नहीं रोकेगा, जब तक हमास की तरफ से बंधकों को सुरक्षित नहीं लौटाया जाता है।