Dussehra 2024: दशहरा पर खूब बिकेंगी गाड़ियां, लक्जरी कार की सबसे ज्यादा डिमांड, पहले से कराई बुकिंग

शनिवार को दशहरे पर ऑटोकार मार्केंट में काफी रोनक होगी। क्‍योंकि लोगों ने दशहरे पर अपने वाहनों को खरीदने के लिए बुकिंग करा रखी है। आटोमोबाइल कारोबारियों के मुताबिक इस बार 20 लाख से अधिक कारें ज्‍यादा ट्रेंड में है। साथ ही लोग 10 से 20 लाख के बीच की कारो में इवी को अधिक प्राथिमिकता दे रहे हैं। खासबात है कि लोग कारों में सेफ्टी फीचर पर अधिक ध्‍यानदेरहेहैं।

HighLights

  1. वाहनों सहित मशीनरी खरीद के लिए शुभ माना जाता है दशहरा
  2. दशहरे के दिन के लिए बुक की गई कारें डिलीवरी के लिए तैयार
  3. 10 से 20 लाख के बीच की कारो में इवी को मिल रही प्राथमिकता

ग्वालियर। खरीदारी के लिए नवरात्र से लेकर दशहरा तक सभी दिनों काे शुभ माना जाता है। नवरात्र के पहले दिन और दशहरा पर खरीदारी सबसे ज्यादा होती है। लोग सालभर इस मुहूर्त का इंतजार करते हैं। अब दशहरा में सिर्फ दो दिन ही बचे हैं। 12 अक्टूबर को दशहरा है, इसलिए कारोबारियों को उम्मीद है- दो दिन बाद बाजार सोने जैसा दमकेगा। हर सेक्टर दशहरा के लिए तैयार है, लेकिन इस दिन सबसे ज्यादा गाड़ियाें की बिक्री होती है। कारोबारियों का कहना है- इस बार लक्जरी कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है। कई लोगों ने पहले से बुकिंग करा रखी है, जिनकी कार तैयार कर दी गई हैं। दशहरा पर सिर्फ डिलीवरी दी जाएगी।

20 लाख से अधिक कीमत वाली कार ट्रेंड में

आटोमोबाइल कारोबारियों ने बताया कि 20 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली कार सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। हर कंपनी की प्रीमियम रेंज वाली कार की पहले से लोगों ने बुकिंग करा रखी है। 10 लाख से 20 लाख रुपये के बीच वाली कार में लोग इवी को प्राथमिकता दे रहे हैं। 10 लाख रुपये से कम कीमत की कार में सीएनजी और पेट्रोल वाली कार डिमांड में है। कार भलें ही 10 लाख रुपये कम की हो, लेकिन अब लोग सेफ्टी फीचर पर पूरा फोकस कर रहे हैं। 6 एयरबैग वाली कार सबसे ज्यादा प्रचलन में है।

स्कूटर की होगी खूब बिक्री

कारोबारियों का कहना है कि दो पहिया वाहनों में अब स्कूटर और इ-स्कूटी सबसे ज्यादा प्रचलन में है। बाइक की जगह लोग स्कूटर को अधिक पसंद कर रहे हैं। इसका कारण है- अब माइलेज बढ़ गया है। डिक्की सहित आगे सामान रखने की जगह होती है। लंबी दूरी पर भी जाने में आसान हैं। इ-स्कूटी की भी मांग खूब बढ़ रही है। इ-स्कूटी में बेहतर बैट्री और सेंसर से लैस ज्यादा प्रचलन में है।

एजेंसी संचालकों ने की तैयारियां

दशहरे पर बुक की गई कारों को डिलीवरी के लिए एजेंसी संचालक तैयार कर रहे हैं! जिससे दशहरे के दिन कार लेने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी न हो और एजेंसी पर उन्हें तुरंत औपचारिकता पूरी कर वाहन दिया जा सके। कुछ लोग एजेंसी से ही एसेसरीज लगवा रहे हैं तो कुछ लोगों ने जस की तस स्थति में कार की डिमांड की है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button