6 अक्टूबर से खुलेंगे कूनो पार्क के गेट, खुले जंगल में चीतों का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

कूनो नेशनल पार्क के तीनों गेट 6 अक्टूबर से खुलेंगे। चीतों को जल्द ही खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। पिछले पर्यटन सीजन में 3172 पर्यटक आए, जो रिकॉर्ड है। पार्क में चीतों के दीदार की उम्मीद बढ़ी है।

HighLights

  1. बारिश के कारण गेट देर से खुला कूनो पार्क
  2. दो चीतों को जल्दी जंगल में छोड़ा जाएगा
  3. प्रत्येक बुधवार को शाम का अवकाश रहेगा

श्योपुर: पर्यटकों के लिए खुश खबरी है, क्योंकि उनके लिए आज से कूनो नेशनल पार्क के गेट खुलने जा रहे हैं। विशेष बात ये है कि इस बार तीनों गेट एक साथ खोले जाएंगे, जिससे पर्यटकों प्रवेश दिया जाएगा। कूनो में घूमने आने वाले पर्यटकों को चीतों का दीदार भी हो सकेंगा। कूनो प्रबंधन जल्द ही दो चीतों को खुले जंगल में रिलीज करने जा रहा है। जिसकी तैयारी कर ली है।

बारिश की वजह से सड़क थी खराब

बता दें कि, इस बार अधिक बारिश अधिक हाेने की वजह से पार्क की सडकें आवागमन योग्य नहीं थी। इसलिए 1 अक्टूबर को पर्यटन सीजन में पार्क के गेट नहीं खुल सके। अब रास्तों की मरम्मत का काम पूरा हो गया है इसलिए पांच दिन देरी से 6 अक्टूबर को कूनो पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। जिसकी कूनो प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है।

12 व्यस्क और 12 शावक चीते

प्रबंधन द्वारा कूनो नेशनल पार्क के अहेरा गेट (पोहरी की ओर), पीपलबाड़ी (विजयपुर के अगरा की ओर) और मुख्य गेट टिकटोली (सेसईपुरा) को साथ खोला जाएगा। पिछले सीजन की शुरूआत में एक ही गेट खोला गया था, लेकिन इस बार तीन गेट एक साथ खोले जाएंगे। जिससे पर्यटकों के अधिक आने उम्मीद है। कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में 12 व्यस्क और 12 शावक चीते मौजूद हैं, जो अभी बाड़े में बंद हैं।

पर्यटकों के दीदार के लिए जंगल में छोड़े जाएंगे चीते

पर्यटन सीजन में आज से पर्यटकों के लिए कूनो के गेट खुल जाएंगे। पर्यटक इन गेटों से प्रवेश कर कूनो में चीताें के दीदार कर सकेंगे। एक-दो दिन में बाड़े में बंद चीतों को खुले जंगल में रिलीज किया जाएगा। हालांकी अभी छोड़ने को लेकर डेट तय नहीं की गई है लेकिन बताया जा रहा है कि, गेट खोलने के एक-दो दिन बाद चीतों को खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा। चीतों को छोड़ने की प्रबंधन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।

पिछले सीजन में आए 3172 पर्यटक

हालांकि प्रोजेक्ट चीता आने के बाद भी कूनो में अभी पर्यटकों को चीतों के दीदार नहीं हुए हैं, लेकिन चीतों की उमीद में यहां पर्यटकों की संंख्या बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि पिछले पर्यटन सीजन 2023-24 में अब तक के सबसे ज्यादा पर्यटक आए। कूनों के तीनों गेटों से 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक 3172 पर्यटक आए, इनमें 28 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।

5 साल में कूनो में आए पर्यटक

साल पर्यटक
2019-20 804
2020-21

903 2021-22 1211 2022-23 1611 2023-24 3172

इस टाइम प्रवेश कर सकेंगे हैं पर्यटक

  • सुबह 06:30 बजे से 10:00 बजे तक
  • शाम 03:00 बजे से 06:00 बजे तक
  • प्रत्येक बुधवार को शाम का अवकाश रहेगा।

कल से पर्यटकों के लिए कूनो पार्क के गेट खुल जाएंगे। इस बार तीनो गेट एक साथ खोले जाएंगे। चीतों को जल्द खुले में छोड़ा जाएगा, अभी तारिख तय नहीं है, लेकिन एक-दो दिन में चीतों को जंगल में छोड़ा जाएगा।

उत्तम कुमार शर्मा मुख्य वन संरक्षक, सिंह परियोजना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button