Papankusha Ekadashi 2024: पापांकुशा एकादशी पर भगवान विष्णु को लगाएं मोहनथाल का भोग, नोट करें आसान रेसिपी
पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi 2024) इस बार 13 अक्टूबर रविवार के दिन है। इस खास मौके पर अगर आप भी भगवान विष्णु को भोग लगाने के लिए कोई खास रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको मोहनथाल बनाना सिखाएंगे जिसमें थोड़ी मेहनत जरूर लगती है लेकिन स्वाद इतना लाजवाब होता है कि आप इसे एक बार बनाने के बाद बार-बार बनाना चाहेंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाने वाली पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi 2024), हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत है। यह व्रत दशहरे के अगले दिन आता है और भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन भक्तगण व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए विशेष भोग लगाते हैं। ऐसे में, इस पावन अवसर पर अगर आप भी भगवान विष्णु के लिए कुछ खास भोग (Lord Vishnu Bhog) बनाना चाहते हैं, तो मोहनथाल एकदम बेस्ट है। ये एक स्वादिष्ट गुजराती मिठाई है जिसे घर पर बनाना भी बेहद आसान है। आइए जानें।