इंदौर तेल तिलहन बाजार: नए सोयाबीन की आवक बढ़ी, तेल में मांग कमजोर, सोया तेल 25, मूंगफली तेल 40 रुपये टूटा

मंगलवार को मूंगफली तेल इंदर करीब 20-40 प्रति दस किलो पर टूट गया। गुजरात में नए मूंगफली की आवक खूब हो रही है जिससे प्लांट अपनी पूरी क्षमता से चल रहे हैं। इस वजह से मूंगफली तेल का स्टाक बढ़ने लगा है जिससे मंदी को सपोर्ट मिल रहा है।

HIGHLIGHTS

  1. तेल कंपनियों ने पिछले 27-28 दिनों में अच्छा खासा लाभ अर्जित कर लिया है।
  2. सोया तेल में कारोबार कमजोर रहने से प्लांटों में तेलों का स्टाक बढ़ने लगा है।
  3. इसके चलते कई प्लांटों द्वारा दामों में कटौती कर बिकवाली की जा रही है।

इंदौर। मौसम खुला होने के कारण मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ने लगी है। खाद्य तेलों में ग्राहकी बेहद सुस्त होने के कारण प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी बेहद कमजोर चल रही है। इससे सोयाबीन के दामों में एकतरफा गिरावट की स्थिति बनी हुई है।

मंगलवार को सोयाबीन के दाम करीब 50-75 रुपये प्रति क्विंटल तक घटाकर बोले गए। प्लांट खरीदी भाव 4600-4750 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इन दामों पर भी व्यापार बेद कमजोर है क्योंकि नए सोयाबीन की आवक जोरों पर हो रही है।

व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा ड्यूटी में बढ़ोतरी किए जाने से किसानों को कोई राहत नहीं मिली जबकि तेल कंपनियों ने पिछले 27-28 दिनों में अच्छा खासा लाभ अर्जित कर लिया है।

इधर, सोया तेल में भी कारोबार कमजोर रहने के कारण प्लांटों में तेलों का स्टाक बढ़ने लगा है जिससे कई प्लांटों द्वारा दामों में कटौती कर बिकवाली की जा रही है।

मंगलवार सोयाबीन तेल में करीब 25 रुपये की गिरावट प्रति दस किलो पर दर्ज की गई। सोया तेल इंदौर घटकर 1220-1225 पाम तेल 1335 रुपये प्रति दस किलो रह गया। मूंगफली तेल में भी कारोबार बेहद सुस्त होने और गुजरात तरफ से इसकी आवक बढ़ने के कारण भाव में जोरदार गिरावट दर्ज की गई।

इधर, गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि वह 11 नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंगफली की खरीदी शुरू करेगी। मंडी में सरसों निमाड़ी (बारीक) 6000-6050 एवरेज सरसों बारीक 5800-5900 राइडा 5800-6000 टोली 4300-4350 सोयाबीन 4600-4650 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल- मूंगफली तेल इंदौर 1500, मुंबई मूंगफली तेल 1500 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1220-1225 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1160-1165 इंदौर पाम 1335 मुंबई सोया रिफाइंड 1280, मुंबई पाम तेल 1265, सोया डीगम 1160 राजकोट तेलिया 2390, गुजरात लूज 1475, कपास्या तेल इंदौर 1255 रुपये प्रति दस किलो।

प्लांट सोयाबीन भाव- अवी एग्रो उज्जैन 4700 बैतूल सतना 4775 धानुका नीमच 4890 धीरेंद्र सोया नीमच पुराना 4775 दिव्य-ज्योति पचोर 4750 हरिओम रिफाइनरी मंदसौर 4780 केएन एग्री इटारसी 4700 आइडिया लक्ष्मी देवास 4725 खंडवा आइल 4675 मित्तल 4725 एमएस सालवेक्स 4700 नीमच प्रोटीन देवास 4750 पतंजलि फूड 4725 प्रकाश 4670 प्रेस्टीज 4725 रामा फास्फेट, धरमपुर 4675 सांवरिया इटारसी 4675, सांवरिया इटारसी 4800 श्री महेश शिप्रा 4600, सोनिका मंडीदीप 4725 सालासर हरदा 4675 सूर्या फूड मंदसौर 4750 वर्धमान अंबिका कालापीपल 4700 वर्धमान अंबिका जावरा 4775 विप्पी देवास 4740 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 2300 देवास 2300 उज्जैन 2300 खंडवा 2275, बुरहानपुर 2275, अकोला 3650 रुपये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button