MP TET 2024: मध्य प्रदेश टीईटी प्राइमरी लेवल की परीक्षा के लिए 1 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन, नोटिफिकेशन जारी
मध्य प्रदेश प्राइमरी लेवल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 1 से 15 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन में त्रुटि होने पर 20 अक्टूबर तक उसमें संशोधन किया जा सकेगा। परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को करवाया जाएगा।
- एमपी टीईटी प्राइमरी लेवल की परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी।
- 1 से 15 अक्टूबर तक किया जा सकेगा पंजीकरण।
- 10 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में प्राइमरी लेवल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राज्य कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों के साथ ही एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकेगा।
10 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से एमपी टीईटी 2024 प्राइमरी लेवल का एग्जाम 10 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट का एग्जाम प्रातः 9 बजे से 11:30 तक एवं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।