लॉन्च से पहले IPhone 16 सीरीज की कीमत आई सामने, इतने रुपये से होगी भारत में शुरुआत

IPhone 16 Series Price: एपल ने 9 सितंबर को अपना इवेंट शेड्यूल किया है। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले डिवाइस के बारे में जानकारियां लीक हो गई हैं। भारत में आईफोन 16 की कीमत 67 हजार रुपये होने की उम्मीद है।

HIGHLIGHTS

  1. आईफोन 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले हो सकता है।
  2. प्रो मॉडल की बैटरी 3355 एमएएच की हो सकती है।
  3. आईफोन 16 में A17 चिपसेट कंपनी दे सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। iPhone 16 Series Price: टेक दिग्गज एपल सितंबर में एक इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इसमें आईफोन 16 सीरीज और नए गैजेट्स को पेश करेगी। 9 सितंबर को होने वाले एपल इवेंट में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च से पहले ही लोगों में अपकमिंग आईफोन्स के कीमत को लेकर एक्साइटमेंट है। आज हम आपको आईफोन 16 सीरीज की संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत बताने जा रहे हैं।

आईफोन 16 सीरीज स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

आईफोन 16 सीरीज डिस्प्ले

आईफोन 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जबकि प्लस मॉडल में 6.7 इंच की स्क्रीन होगी। प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में 6.3 इंच और 6.9 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है।

आईफोन 16 सीरीज बैटरी

आईफोन 16- 3561 एमएएच

आईफोन 16 प्लस- 4006 एमएएच

आईफोन 16 प्रो- 3355 एमएएच

आईफोन 16 प्रो मैक्स- 4676 एमएएच

 

आईफोन 16 सीरीज कैमरा

आईफोन 16 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है, जिसमें f/1.6 अपर्चर और 2x टेलीफोटो होगा। सेकंडरी कैमरा f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है। प्रो मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।

आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा हो सकता है, जबकि प्रो सीरीज में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। आईफोन 16 प्रो मॉडल में नया A18 प्रो चिपसेट होने की उम्मीद है। बेस वेरिएंट में A17 चिपसेट कंपनी दे सकती है।

आईफोन 16 सीरीज कीमत (एक्सपेक्टेड)

आईफोन 16- 67,000 रुपये

आईफोन 16 प्लस- 75,000 रुपये

आईफोन 16 प्रो- 92,300 रुपये

आईफोन 16 प्रो मैक्स- 1,00,700 रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button