ICICI बैंक में बदला नियम! प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने भी लोन पर बढ़ाई गई ब्याज दर
नई दिल्ली। अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक है तो यह खबर आपके लिए ही हैं। दरअसल पिछले दिनों रिजर्व बैंक ने रेपो रेट बढ़ाया है। अब तक यह रेपो रेट तीन बार बढ़ाया जा चुका है, जिसमें यह 1.40 फीसदी बढ़ा है। ऐसा होने के बाद प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने भी लोन पर ब्याज दर बढ़ाई थी। इसके बाद बैंकों ने सेविंग पर ब्याज दर में इजाफा किया था।
इसी के साथ बैंक की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में बढ़ोतरी कर रही है। वहीं कुछ दिन पहले ही एक्सिस बैंक, यूबीआई और इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्राहकों को राहत देते हुए FD Rate में इजाफा किया है।
लागू हुआ यह नियम
आज ही जानी-मानी प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी ब्याज दर बढ़ा दी है। अब अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इसी के साथ बैंक ने FD की ब्याज दर में इजाफा किया है।
बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाली FD के ब्याज में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। ये दरें बैंक की तरफ से 26 सितंबर से लागू की जाएंगी। इसके साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम की वाली ब्याज दर में भी इजाफा किया है, जो 27 सितंबर से लागू होंगी।