Trains Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें अगले माह निरस्त, यहां देखें सूची
भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें सितंबर महीने में अलग-अलग दिनों में निरस्त रहेंगी। साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इसके अलावा 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 अगस्त से पांच सितंबर तक अपने निर्धारित समय 2:40 बजे की जगह 3:40 बजे रवाना होगी और 6 से 15 सितंबर तक शाम 4:40 बजे रवाना होगी।
HIGHLIGHTS
- रद होने वाली ट्रेनों की सूची में भोपाल एक्सप्रेस, गोंडवाना, मालवा एक्सप्रेस भी शामिल।
- वंदे भारत एक्सप्रेस 29 अगस्त से 15 सितंबर तक निर्धारित समय से एक घंटा देरी से चलेगी।
- पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा सुधार कार्य।
भोपाल। उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है। यहां प्री-नॉन और नॉन-इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य दिल्ली रेल मंडल के पलवल और न्यू पृथला यार्ड के बीच हो रहा है। इसके कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें सितंबर महीने में अलग-अलग दिनों में निरस्त रहेंगी। साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इसके अलावा 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 अगस्त से पांच सितंबर तक अपने निर्धारित समय 2:40 बजे की जगह 3:40 बजे रवाना होगी और 6 से 15 सितंबर तक शाम 4:40 बजे रवाना होगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
12155-56 रानी कमलापति–निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
20171-72 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
11057-58 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 3 सितंबर से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8, 10, 15 एवं 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6, 8, 13 एवं 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।
12919-20 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
14623-24 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6, 10 एवं 13 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8, 12 एवं 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 7 एवं 14 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9 एवं 16 सितंबर को निरस्त रहेगी।