School Bus Fees Indore: प्राइवेट स्कूल से महंगी है इस सरकारी स्कूल के बस की फीस"/>

School Bus Fees Indore: प्राइवेट स्कूल से महंगी है इस सरकारी स्कूल के बस की फीस

इंदौर जिले में दो साल पहले 11 सीएम राइज स्कूल शुरू किए गए थे। इन सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसमें बस सेवा भी शामिल है, जिसकी 10 महीने की फीस 20 हजार 400 रुपये है, जबकि प्राइवेट स्कूल की बस फी 12 से 15 हजार रुपये ही है।

HIGHLIGHTS

  1. सीएम राइज स्कूलों में वो सुविधाएं दी जा रही हैं, जो निजी स्कूल में मिल रही है।
  2. इंदौर जिले के 11 सीएम राइज स्कूलों में अब इस साल बसों का संचालन होगा।
  3. मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा प्रति सीट 2040 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

CM Rise School Indore: इंदौर। सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने के लिए दो साल पहले राज्य सरकार ने इंदौर जिले में 11 सीएम राइज स्कूल शुरू किए थे। इन स्कूलों में चार हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इनमें वे सारी सुविधाएं दी जा रही हैं, जो किसी महंगे निजी स्कूल में मिल रही है। इस शिक्षा सत्र से इन स्कूलों में बस सेवा भी शुरू होने जा रही है। इस सेवा के एवज में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग को बड़ी कीमत चुकानी होगी।

दरअसल टेंडर के अनुसार प्रति सीट के एवज 2040 रुपये प्रतिमाह यानी 10 महीने के 20400 रुपये चुकाने होंगे जबकि शहर के औसतन सीबीएसई स्कूलों में स्कूल बस फीस सालाना 12 से 15 हजार रुपये ही है। हालांकि यह फीस विद्यार्थियों से नहीं ली जानी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button