Gold Silver Rate Today: इंदौर में 700 रुपये उछली चांदी, 250 रुपये महंगा हुआ सोना… पढ़े आज के रेट

इंदौर में सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। सोने में 250 रुपये प्रति दस ग्राम, तो चांदी में 700 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि आगामी दिनों में शादियों का सीजन है और दशहरा और दिवाली जैसे त्‍योहार भी है। उससे पहले इन दोनों धातुओं की कीमत में वृद्धि हुई है।

HIGHLIGHTS

  1. 73,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा सोना
  2. 87 हजार रुपये प्रति किलो पर चांदी के दाम
  3. भारत में लगातार बढ़ रहा सोने का आयात

बिजनेस डेस्क, इंदौर (Gold Silver Rate Today)। गणेश उत्सव सहित अन्य त्योहारों से पूर्व इंदौर में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया। सोने की कीमत 250 रुपये उछलकर 73 हजार 850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। वहीं, चांदी के दाम में 700 रुपये बढ़ोतरी देखी गई और इसके दाम 87 हजार रुपये प्रति किलो बने हुए हैं।

सोमवार को काॅमेक्स पर सोना 14 डाॅलर बढ़कर 2 हजार 525 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 33 सेंट उछलकर 30.15 डाॅलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई।

कॉमेक्स पर सोना वायदा 2525 डालर तक जाने के बाद नीचे में 2 हजार 408 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 30.15 डालर तक जाने के बाद 30.14 डालर और फिर नीचे में 29.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

naidunia_image

इंदौर में सोने के भाव

इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी रवा नकद में 73 हजार 850 रुपये, सोना (RTGS) 73 हजार 950 रुपये और सोना (91.60 कैरेट RTGS) 67 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम कीमत पर बना हुआ है। शनिवार को सोने के दाम 73 हजार 600 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे।

वहीं, चांदी चौरसा नकद की 87 हजार रुपये, चांदी चौरसा (RTGS) की 87 हजार 100 रुपये, चांदी टंच की 87 हजार 100 रुपये प्रति किलो कीमत बनी हुई है। जबकि, चांदी सिक्के के दाम 960 रुपये प्रति नग है। शनिवार को चांदी चौरसा नकद के दाम 86 हजार 300 रुपये पर बंद हुए थे।

naidunia_image

 

उज्जैन सराफा में कीमत

सोना स्टैंडर्ड 73 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम
सोना रवा 73 हजार 800 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी पाट 87 हजार 200 रुपये किलो
चांदी टंच 87 हजार 100 रुपये किलो

रतलाम सराफा में कीमत

सोना स्टैंडर्ड 73 हजार 950 से 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी चौरसा 87 हजार 500 रुपये प्रति किलो
चांदी टंच 87 हजार 600 रुपये प्रति किलो

भारत में बढ़ा आयात

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सोने का आयात लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले अप्रैल से जून की तिमाही में भारत का सोने का आयात 5 प्रतिशत घट गया था। अब स्विट्जरलैंड की रिफाइनरी ने भी रिपोर्ट दी है कि भारत और ब्रिटेन में सोने की मांग और आयात तेजी से बढ़ता दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button