Sawan 4th Somwar: सावन के चौथे सोमवार पर कीजिए काशी विश्वनाथ के दर्शन… सामने आया मंगला आरती का वीडियो
सावन के चौथे सोमवार का व्रत आज यानी 12 अगस्त 2024 को रखा जा रहा है। ये दिन देवों के देव महादेव को अति प्रिय है। इस दिन महादेव का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक व अन्य धार्मिक अनुष्ठान करने पर मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होती है। ऐसे में आज पवित्र स्थानों से पूजा-अर्चना के वीडियोज सामने आ रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- चौथे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती।
- शिवालयों में शिव जी को प्रसन्न करने में जुटे में श्रद्धालु।
- कांवड़िए भी जलाभिषेक के लिए शिव मंदिर पहुंच रहे हैं।
धर्म डेस्क, इंदौर। Sawan 2024 4th Somwar: आज यानी 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार मनाया जा रहा है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। इस बार सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हुई है, जो कि 19 अगस्त तक चलेगा। सावन के साथ-साथ सावन सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के कार्य कर रहे हैं। वाराणसी, उज्जैन समेत कई जगह से वीडियो भी सामने आए हैं।
गुजरात के अहमदाबाद में स्थित सदाशिव महादेव मंदिर में सावन के चौथे सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।
गुजरात के अहमदाबाद में सावन माह के चौथे सोमवार को सदाशिव महादेव मंदिर में की गई आरती।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सावन माह के चौथे सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई।
दिल्ली के श्री गौरी शंकर मंदिर में सावन के चौथे सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।
उत्तराखंड के हरिद्वार में सावन माह के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हर की पौड़ी पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के चौथे सोमवार को भक्तों महादेव की पूजा-अर्चना की।
झारखंड के देवघर में सावन माह के चौथे सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार को भक्तों ने की भगवान शिव की पूजा-अर्चना।