Tariff Price Hike: महंगे टैरिफ का असर… 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने BSNL में किया पोर्ट, 46 हजार नए उपभोक्ता जुड़े

एयरटेल और जियो कंपनी द्वारा टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी करने से बीएसएनएल को संजीवनी मिल गई है। इंदौर में अब बड़ी संख्‍या में यूजर्स का बीएसएनएल की ओर झुकाव बड़ा है। दरअसल, अन्‍य कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान काफी सस्ते हैं, ऐसे में यूजर्स अब बीएसएनएल से जुड़ रहे हैं।

HIGHLIGHTS

  1. जुलाई में महंगे हुए थे रिचार्ज प्‍लान
  2. अब नए टावर्स चला रहा BSNL
  3. साल के अंत तक पूरा होगा काम

कपील नीले, इंदौर ( Tariff Price Hike)। जुलाई से निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान में बदलाव कर दिया है। दरें बढ़ने से मोबाइल उपभोक्ताओं ने सरकारी दूरसंचार कंपनी का दामन थाम लिया है।

इंदौर संभाग में बीएसएनएल से रोज करीब 1900 नए उपभोक्ता जुड़ रहे हैं। बीते एक महीने में 11 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने अपना नंबर पोर्ट करवाया है। जबकि 46 हजार नए उपभोक्ता जुड़े हैं।

 

naidunia_image

नए टावर लगेंगे

प्रदेश स्तर पर यह आंकड़ा एक लाख से ऊपर हो चुका है। निजी कंपनियों की दरें बढ़ने से बीएसएनएल को संजीवनी मिल गई है। नए उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस देने को लेकर बीएसएनएल टावरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही उपकरणों को अपग्रेड भी कर रहा है। यह काम दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाएगा। इंदौर संभाग में 326 नए टावर लगाए जाएंगे।

बढ़ाया टैरिफ प्‍लान

किसी भी टैरिफ प्लान की नहीं बढ़ाईं दरें निजी कंपनियों द्वारा टैरिफ प्लान की दरें बढ़ाई जाने से बीएसएनएल में हजारों की संख्या में उपभोक्ता आए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सालभर तक किसी भी टैरिफ प्लान की दरों में बढ़ोतरी करने से इन्कार कर दिया है। सरकारी कंपनी के इस फैसले से उपभोक्ता भी खुश नजर आ रहे हैं।

naidunia_image

अब तक के आंकड़े

  • 11,000 उपभोक्ताओं ने जुलाई में नंबर पोर्ट कराया
  • 46,000 नए उपभोक्ता BSNL से एक माह में जुड़े
  • 2024 के अंत तक टावर लगाने का काम होगा पूरा

बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता

  • मध्य प्रदेश : 46 लाख 59 हजार 304
  • इंदौर संभाग : 3 लाख 57 हजार
  • इंदौर जिला : 2 लाख 51 हजार
  • इंदौर शहर : 1 लाख 38 हजार

लैंडलाइन ब्रॉडबैंड

  • कॉपर लाइन : 26 हजार 200 कनेक्‍शन
  • फायबर केबल : 17 हजार 127 कनेक्‍शन

पंचायत में हाई स्पीड इंटरनेट

  • मध्‍य प्रदेश: 23,000 प्ंचायत
  • इंदौर संभाग: 1,000 पंचायत
  • इंदौर जिला: 350 पंचायत

इंदौर में BSNL टावर की संख्या

संभाग 721
जिले 290
इंदौर 210
4जी टावर 180
4जी अपग्रेड टावर 300
नए टावर लगेंगे 326

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button