Sariya Cement Rate: घर बनाना होगा आसान, सरिया और सीमेंट की बोरी हुई सस्ती, देखें आपके शहर का रेट

Sariya Cement Rate Today: जो लोग घर बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनके लिए खुशखबरी है। लोहे के दाम घटने के बाद सरिया भी सस्ता हो गया है। मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में सरिया की कीमत 57,500 रुपये प्रति टन है।

HIGHLIGHTS

  1. आने वाले दिनों में सरिया और सस्ता होगा।
  2. महीने भर में 5000 रुपये टन सस्ता हुआ।
  3. एक समय 80 हजार रुपये टन हो गया था।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Sariya Cement Rate: प्रति वर्ग फुट निर्माण लागत कई कारकों पर निर्भर करती है। जैसे कि जगह, कंस्ट्रक्शन की गुणवत्ता, इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और मजदूरों की दिहाड़ी। बाजार में मंदी के चलते लोहा बाजर और सीमेंट की कीमत में गिरावट आ गई है।

 

 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 से 20 मिमी बंसल टीएमटी सरिया की कीमत 56 हजार रुपये प्रति किलो है। वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर में सरिया अपने पांच साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। फैक्ट्रियों में सरिया 49 हजार रुपये प्रति टन और रिटेल में 53 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है।

 

एनके एसोसिएट्स के नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि एक हजार स्क्वायर फीट कंस्ट्रक्शन की लागत 13 लाख रुपये आएगी। वहीं, टॉप क्लास निर्माण पर 15 लाख रुपये का खर्चा आएगा, जिसमें 3.5 क्विंटल सरिया और 400 बैग सीमेंट की जरूरत पड़ेगी। तोमर ने कहा, ‘लेबर खर्चा 240 रुपये प्रति स्क्वायर फीट और 7500 हजार रुपये में एक हजार ईट आएंगी।’

साइज के हिसाब से सरिया का रेट

  • 6 एमएम सरिया रेट- 6,200 रुपये प्रति क्विंटल
  • 10 एमएम सरिया रेट- 5,750 रुपये प्रति क्विंटल
  • 12 एमएम सरिया रेट- 5,670 रुपये प्रति क्विंटल
  • 16 एमएम सरिया रेट- 8,100 रुपये से 8,190 रुपये प्रति क्विंटल

आज का सीमेंट रेट

मार्केट में 50 किलो सीमेंट बैग की कीमत 310 से 350 रुपये चल रही है। इनके रेट कंपनियों के हिसाब से अलग हो सकते हैं। बाजार में अंबुजा सीमेंट के 50 किलो बैग की कीमत 330 से 340 रुपये है। आइए जानते हैं ओपीसी सीमेंट बैग की कीमतें कितनी हैं।

  • अल्ट्राटेक सीमेंट- 330 रुपये
  • अंबुजा सीमेंट- 330 रुपये
  • एसीसी सीमेंट- 375 रुपये
  • बिरला सीमेंट- 375 रुपये
  • जेके लक्ष्मी सीमेंट- 390 रुपये
  • डालमिया सीमेंट- 410 रुपये
  • जेपी सीमेंट- 390 रुपये
  • श्री सीमेंट- 350 रुपये
  • बैंगर सीमेंट- 380 रुपये
  • कोरोमंडल सीमेंट- 370 रुपये

नोट- यहां दी गई कीमतें थोड़ी बहुत बदल सकती हैं।

देश के शीर्ष शहरों में 12 एमएम टीएमटी सरिया का रेट

  • अहमदाबाद- 46,000 रुपये प्रति टन।
  • बेंगलुरु- 46,300 रुपये प्रति टन।
  • भावनगर- 48,200 रुपये प्रति टन।
  • चेन्नई- 47,500 रुपये प्रति टन।
  • दुर्गापुर- 41,700 रुपये प्रति टन।
  • दिल्ली- 46,400 रुपये प्रति टन।
  • गाजियाबाद- 46,700 रुपये प्रति टन।
  • कोलकाता- 41,700 रुपये प्रति टन।
  • कानपुर- 48,200 रुपये प्रति टन।
  • मुंबई- 44,600 रुपये प्रति टन।
  • मुजफ्फरनगर- 45,400 रुपये प्रति टन
  • नागपुर- 46,500 रुपये प्रति टन।

मध्यप्रदेश में बंसल टीएमटी सरिया का रेट

बंसल टीएमटी सरिया 10 से 25 मिमी कीमत

  • शहर- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर
  • आकार- 10 से 25
  • मात्रा- 1000 किलोग्राम
  • कीमत- 56 हजार रुपये

बंसल टीएमटी सरिया 08 से 32 मिमी कीमत

  • शहर- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर
  • आकार- 08 से 32
  • मात्रा- 1000 किलोग्राम
  • कीमत- 57,500 रुपये

बंसल टीएमटी सरिया 6 मिमी कीमत

  • शहर- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर
  • आकार- 6 मिमी
  • मात्रा- 1000 किलोग्राम
  • कीमत- 57,500 रुपये

बंसल टीएमटी सरिया एफई 500डी मिमी कीमत

  • शहर- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर
  • आकार- 500डी
  • मात्रा- 1000 किलोग्राम
  • कीमत- 57 हजार रुपये

स्कैप आयरन की कीमतें (31 जुलाई 2024)

शहर
राज्य
उत्पाद
मूल्य (जीएसटी को छोड़कर)
मंडी गोबिंदगढ़
पंजाब
स्क्रैप आयरन
32200
दुर्गापुर
पश्चिम बंगाल
स्क्रैप आयरन
35200
अहमदाबाद
गुजरात
स्क्रैप आयरन
34200
अलंग
गुजरात
स्क्रैप आयरन
36000
जयपुर
राजस्थान
स्क्रैप आयरन
34600
कोलकाता
पश्चिम बंगाल
स्क्रैप आयरन
35700
मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
स्क्रैप आयरन
37700
रायपुर
छत्तीसगढ़
स्क्रैप आयरन
35300
हैदराबाद
तेलंगाना
स्क्रैप आयरन
30500
जलना
महाराष्ट्र
स्क्रैप आयरन
33100
दिल्ली
दिल्ली
स्क्रैप आयरन
37500
इंदौर
मध्यप्रदेश
स्क्रैप आयरन
33000

मुंबई

महाराष्ट्र
स्क्रैप आयरन
33000

पिग आयरन की कीमते- फाउंड्री ग्रेड और स्टील ग्रेड (30 जुलाई 2024)

मंडी गोबिंदगढ़
पंजाब
फाउंड्री ग्रेड
45600
दुर्गापुर
पश्चिम बंगाल
फाउंड्री ग्रेड
43500
लुधियाना
पंजाब
फाउंड्री ग्रेड
43000
खड़गपुर
पश्चिम बंगाल
फाउंड्री ग्रेड
43500
मंडी गोबिंदगढ़
पंजाब
इस्पात श्रेणी
41000
दुर्गापुर
पश्चिम बंगाल
इस्पात श्रेणी
37300
लुधियाना
पंजाब
इस्पात श्रेणी
40200
रायपुर
छत्तीसगढ़
इस्पात श्रेणी
37900
रायगढ़
छत्तीसगढ़
इस्पात श्रेणी
36300
राउरकेला
ओडिशा
इस्पात श्रेणी
35300
बोकारो
झारखंड
इस्पात श्रेणी
37900

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button