Bank Holidays: पहले ही निबटा लें बैंकिंग से जुडे़ काम, सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक"/>

Bank Holidays: पहले ही निबटा लें बैंकिंग से जुडे़ काम, सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक

HighLights

  • सितंबर महीने में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक
  • सितंबर महीने में कई त्योहार
  • बैंकिंग से जुड़े कामों की करें प्लानिंग

Bank Holidays in September Month: आम लोगों को सितंबर के महीने में बैंकिंग से जुडे़ कामों के लिए विशेष सावधान रहना पड़ सकता है। दरअसल सितंबर के महीने में बैकों में आधे महीने ही काम होगा. बाकी दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपका बैंकिग से जुड़े कोई काम पेंडिंग है, तो इसकी प्लानिंग पहले से ही कर लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर महीने के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट के अनुसार, देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक 16 दिनों तक बंद रहेंगे। इसमें रविवार के अलावा महीने का दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है।

इतने दिनों बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई की ओर से जारी छुट्टियों की आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, विदेशी बैंक और सहकारी बैंक स्थानीय त्योहारों के साथ-साथ राष्ट्रीय छुट्टियों और लोकल छुट्टियों के मुताबिक बंद रहेंगे। सितंबर के महीने में कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर ईद-ए-मिलादुन्नबी आदि शामिल हैं। वैसे ये छुट्टियां राज्यों में मनाए जानेवाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।

छुट्टियों की लिस्ट

    • 6 सितंबर 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
    • 7 सितंबर 2023: जन्माष्टमी (श्रावण संवत-8) और श्रीकृष्ण अष्टमी
    • 18 सितंबर 2023: वरसिद्धि विनायक व्रत और विनायक चतुर्थी
    • 19 सितंबर 2023: गणेश चतुर्थी
  • 20 सितंबर, 2023: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) और नुआखाई (ओडिशा)
      • 22 सितंबर, 2023: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस

     

      • 25 सितंबर 2023: श्रीमंत शंकरदेव की जयंती।

     

      • 27 सितंबर, 2023: मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)

     

      • 28 सितंबर, 2023: ईद-ए-मिलाद या ईद-ए-मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)

     

    • 29 सितंबर, 2023: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा और शुक्रवार (जम्मू और श्रीनगर)इसके अलावा 3, 10, 17 और 24 सितंबर रविवार पड़ते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से 9 और 23 सितंबर को भी बैंक बंद रहेंगे।

      ग्राहकों को सलाह

      अगर आपका लोन, बैकिंग या निवेश से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है, तो पहले ही अपने आसपास के बैंक में जाकर छुट्टियों की जानकारी ले लें और उसी हिसाब से अपनी प्लानिंग करें। हालांकि, इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन सेवा और एटीएम सर्विस लगातार चालू रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button