1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
नई दिल्ली. शेयर बाजार में किसी अच्छे स्टॉक पर पोजीशन बनाने के कई लाभ होते हैं। जहां एक तरफ से हाई रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है तो वहीं डिविडेंड, बोनस आदि का भी फायदा मिलता रहता है। आज हम ऐसे ही एक स्टॉक की चर्चा कर रहे हैं। जिसने निवेशकों को 1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह कंपनी और कोई बल्कि दिशा इंडिया है। कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। रिकॉर्ड डेट 25 फरवरी से पहले ही है।
किस तारीख को है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 100 रुपये के हिसाब से डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। निवेशकों की योग्यता तय करने के लिए कंपनी ने डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2023 यानी मंगलवार को तय किया है। कंपनी इस डिविडेंड का भुगतान निवेशकों को 10 मार्च 2023 या उससे पहले करने का फैसला किया है।
शेयर बाजार में क्या है इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक का हाल?
शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 1.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 8022 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ। बीते एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 4.22 प्रतिशत टूटा है। वहीं, ऐसे निवेशक जिन्होंने 6 महीने पहले इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक पर दांव लगाया होगा उन्हें 2 प्रतिशत से अधिक का फायदा मिल गया होगा। बता दें, पिछले एक साल में दिशा इंडिया के शेयरों का भाव 36 प्रतिशत के करीब बढ़ा है।