Share Market News: पूंजी बाजार में निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
कोविड के बाद से कई लोगों का रुझान परंपरागत निवेश से हट गया है। अब वह एफडी के बजाए पुंजी बाजार में निवेश करना सही समझते हैं। ऐसे में लोगों को इसमें निवेश करने के सही तरीके भी पता होने चाहिए, जिससे नुकसान से बचा जा सके।
HIGHLIGHTS
- निवेशकों के पास पेन कार्ड, बैंक खाता और डीमैट होना जरूरी।
- सेबी से पंजीकृत बोक्रर के जरिए ही करें पुंजी बारा में निवेश करें।
- शेयर या इक्विटी ही नहीं म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। पूंजी बाजार में निवेश के लिए कई विकल्प व प्रक्रिया हैं। हमको इसमें उतरने से पहले इस बारे में अच्छे से समझना चाहिए। आज के दौर में पुंजी बाजार में निवेश करना ट्रेंड में है। रत्नेश कटारिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट ने विस्तार से बताया कि आपको किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- उन्होंने बताया कि निवेशकों को समझना चाहिए कि उनके पास पेन कार्ड, एक बैंक खाता और डीमैट खाता भी होना जरूरी है।