SBI Amrit Kalash FD: 30 सितंबर तक एसबीआई की स्पेशल ‘अमृत कलश’ में निवेश का मौका, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

SBI Amrit Kalash FD: देश के कई बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर में वृद्धि कर कस्टमर्स को राहत दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 400 दिनों की एफडी स्कीम इस मामले में काफी लोकप्रिय है, जिसका नाम अमृत कलश स्कीम है।

HIGHLIGHTS

  1. SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है।
  2. बैंक कई स्पेशल एफडी स्कीम चला रही है।
  3. FD में निवेश कर मोटा फंड जमा कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। SBI Amrit Kalash FD: भारतीय स्टेट बैंक की ‘फिक्स डिपॉजिट’ स्कीम अमृत कलश में निवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2024 है। इस एफडी स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% और आम नागरिकों को 7.10% ब्याज दिया जा रहा है।

यह स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम 400 दिन की है। अगर आप एफडी पर ज्यादा ब्याज का लाभ उठाना चाहते हैं तो SBI की इस स्पेशल स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

दो करोड़ रुपये की एफडी करा सकते हैं

अमृत कलश रिटेल टर्म डिपॉजिट एफडी है। इसमें अधिकतम दो करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। स्कीम के तहत ब्याज का भुगतान प्रति महीना, तिमाही और छमाही किया जाता है। इस FD स्कीम में एसबीआई की शाखा जाकर निवेश कर सकते हैं। वहीं, नेटबैंकिंग और एसबीआई योनो ऐप के जरिए इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है।

अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश कर सकते हैं

SBI की अमृत वृष्टि नाम से एक ओर डिपॉजिट स्कीम है। इस स्कीम के तहत 444 दिनों के लिए फिक्स डिपॉजिट कराने पर 7.2% ब्याज दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को 7.75% के हिसाब से सालना ब्याज मिलेगा। यह स्कीम में 31 मार्च 2025 तक चालू है।

एसबीआई वीकेयर स्कीम में निवेश का मौका

स्टेट बैंक की अन्य टर्म डिपॉजिट स्कीम ‘वीकेयर’ है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 5 वर्ष या उससे अधिक के डिपॉजिट पर 50 बेसिस अंक का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। पांच साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर अन्य लोगों के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है।

एसबीआई एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है

अवधि सामान्य नागरिक सीनियर सिटीजन
7 से 45 दिन 3.50% 4.00%
45 से 179 दिन 5.50% 6.00%
180 से 210 दिन 6.25% 6.75%
211 से 1 साल से कम 6.50% 7.00%
1 साल से 2 साल से कम 6.80% 7.30%
2 साल से 3 साल से कम 7.00% 7.50%
3 साल से 5 साल से कम 6.75% 7.25%
5 साल से 10 साल 6.50% 7.50%

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button