SBI EMI Alert: क्या आपने भी ले रखा है एसबीआई से पर्सनल या ऑटो लोन… बढ़ गया ईएमआई का बोझ"/> SBI EMI Alert: क्या आपने भी ले रखा है एसबीआई से पर्सनल या ऑटो लोन… बढ़ गया ईएमआई का बोझ"/>

SBI EMI Alert: क्या आपने भी ले रखा है एसबीआई से पर्सनल या ऑटो लोन… बढ़ गया ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, एसबीआई ने एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में वृद्धि की है। इसका असर पर्सनल या ऑटो जैसे लोन की ईएमआई पर पड़ेगा। नया लोन तो महंगा होगा ही, मौजूदा लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी।

HIGHLIGHTS

  1. विभिन्न अवधि के लोन पर MCLR बढ़ाया गया
  2. 15 अप्रैल, सोमवार से लागू हुई नई ब्याज दर
  3. होम लोन की ईएमआई में कोई बदलाव नहीं

एजेंसी, नई दिल्ली (SBI MCLR Hikes)। यह खबर उन लोगों के लिए जिन्होंने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से पर्सनल या ऑटो लोन ले रखा है। एसबीआई ने 15 जुलाई से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में 5 से 10 आधार अंक (बीपीएस) की वृद्धि की है। लेंडिंग रेट का मतलब अब एसबीआई अपने ग्राहकों को इस दर के नीचे किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं देगा।

बता दें, करीब एक महीने पहले यानी जून के मध्य में भी एसबीआई ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की वृद्धि की थी। इस वृद्धि का असर ईएमआई पर पड़ेगा।

SBI MCLR Hikes: जानिए किस अवधि के लिए लोन पर अब कितना ब्याज

  • ओवरनाइट लोन पर एमसीएलआर 5 बीपीएस बढ़कर 8.10% हुआ।
  • 1 महीने के लोन पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.35% हुआ।
  • 3 महीने के लोन पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.40% हुआ।
  • 6 महीने के लोन पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.75% हुआ।
  • 1 साल के लोन पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.85% हुआ।
  • 2 साल के लोन पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.95% हुआ।
  • 3 साल के लोन पर एमसीएलआर 5 बीपीएस बढ़कर 9.00% हुआ।

क्या होता है MCLR

पर्सनल या ऑटो जैसे लोन एमसीएलआर से जुड़े होते हैं। एमसीएलआर बढ़ने के बाद इन लोन की ईएमआई बढ़ गई है। वहीं, होम लोन रेपो रेट से जुड़े होते हैं। अच्छी बात यह है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरबीआई ने फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 फीसदी बनाए रखा है।

naidunia_image

आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लंबे समय से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। जून के पहले हफ्ते में हुई समीक्षा बैठक में आठवां मौका था, जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भारी पड़ा जुलाई का महीना… 6 बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव

ऋण अवधि SBI BoB Canara HDFC PNB Yes
ओवरनाइट 8.10% 8.15% 8.20% 8.95% 8.25% 9.10%
1 माह 8.35% 8.35% 8.30% 9.10% 8.30% 9.45%
3 माह 8.40% 8.45% 8.40% 9.20% 8.50% 10.10%
6 माह 8.75% 8.70% 8.75% 9.35% 8.85% 10.35%
1 साल 8.85% 8.90% 8.95% 9.40% 9.15% 10.50%

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button