Home Loan: मोटी किस्त से हैं परेशान, तो ऐसे कम करवाएं EMI, बैंक जाकर करना होगा बस ये काम"/> Home Loan: मोटी किस्त से हैं परेशान, तो ऐसे कम करवाएं EMI, बैंक जाकर करना होगा बस ये काम"/>

Home Loan: मोटी किस्त से हैं परेशान, तो ऐसे कम करवाएं EMI, बैंक जाकर करना होगा बस ये काम

आज के दौर में होम लोन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बैंक द्वारा प्रॉपर्टी की कीमत को देखते हुए लोन दिया जाता है। कई बार अधिक ब्याज के चलते हैं आपको EMI ज्यादा जमा करनी पड़ती है। हालांकि, अधिक EMI को कम भी किया जा सकता है।

HIGHLIGHTS

  1. मकान की कीमत के हिसाब से मिलता है लोन
  2. 25 प्रतिशत तक डाउन पेमेंट कर सकते हैं जमा
  3. 6 माह के बाद लोन करवा सकते हैं ट्रांसफर

Home Loan बिजनेस डेस्‍क, इंदौर। कई लोग घर बनाने या घर खरीदने के लिए होम लोन का सहारा लेते हैं। इसके बाद उन्हें लंबे समय तक किस्त भी चुकानी पड़ती है। कई बार किस्त अधिक भी होती है, ऐसे में लोन लेने वाले व्यक्ति को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आप अधिक EMI की समस्या से परेशान है, तो हम आपके यहां बताते हैं कि ईएमआई को कैसे कम किया जा सकता है।

अधिक डाउन पेमेंट करें

लंबी और बड़ी EMI से बचने का पहला विकल्प यही है कि आप घर खरीदते वक्त डाउन पेमेंट अधिक करें। आप जितना ज्यादा डाउन पेमेंट करेंगे उतनी ही EMI कम होगी। आप घर की कीमत का कुल 25 प्रतिशत तक डाउन पेमेंट कर सकते हैं। यानी यदि आप 60 लाख रुपये तक का मकान लेते हैं, तो आप 15 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर सकते हैं।

naidunia_image

होम लोन ट्रांसफर करें

यदि आपको होम लोन चुकाते हुए 6 माह अथवा 1 साल का समय पूरा हो गया है, तो आप इसे दूसरे बैंक में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं। इससे आपकी ब्याज में कटौती हो जाएगी और किस्त भी छोटी होगी।

naidunia_image

ओवरड्राफ्ट सुविधा

यह सुविधा होम लोन ओवरड्राफ्ट कहीं जाती है। इसमें आप अपनी ईएमआई के अतिरिक्त रकम होम लोन अकाउंट में जमा कर सकते हैं। इससे आपकी ब्याज की रकम और लोन की अवधि कम हो जाएगी।

 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button