Anant-Radhika Wedding: शादी के बंधन में बंधने वाले हैं अनंत-राधिका, यहां देखिए मेहमानों की लिस्ट और फंक्शन डिटेल्स
अंबानी परिवार में इस समय जश्न का माहौल है। अनंत और राधिका की शादी को लेकर खूब हलचल मची हुई है। हर दिन कोई न कोई फंक्शन रखा जा रहा है। इन सभी फंक्शन्स में बाॅलीवुड के तमाम सितारे शामिल हो रहे हैं। ऐसे में अब हर किसी की नजर वेडिंग डे पर है।
HIGHLIGHTS
- 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे अंनत और राधिका।
- शादी में दुनियाभर की कई हस्तियां शामिल होने वाली हैं।
- 14 जुलाई को कपल के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस समय हर तरफ इस शादी की चर्चा हो रही है। पिछले कुछ दिनों से एंटीलिया में शादी के पहले होने वाली रस्में चल रही है। इसके लिए हर फंक्शन ग्रैंड तरीके से रखा गया। इन फंक्शन्स में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे नजर आए। बॉलीवुड सेलेब्स सारे फंक्शन अटेंड कर रहे हैं। अब शादी में दुनियाभर की कई हस्तियां शामिल होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गेस्ट लिस्ट और फंक्शन ड
दुनियाभर के दिग्गजों को किया आमंत्रित
बता दें कि अंबानी परिवार कई कंपनियों के ग्लोबल सीईओ को भी न्योता दिया है। इसमें सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासर, एचएसबीसी ग्रुप के चेयरमैन मार्क टकर, एडोबी के भारतीय मूल के सीईओ शांतनु नारायण, मॉर्गन स्टेनली के एमडी माइकल ग्रिम्स, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली, मुबादला के एमडी खालदून अल मुबारक, बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लोस, लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जेम्स टैक्लेट, एरिक्सन के सीईओ बोरजे एकहोम और सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमासेक के सीईओ दिलहान पिल्ले जैसे दिग्गज शामिल हैं।
नीता अंबानी ने किया पैपराजी का स्वागत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने जा रही है। इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद कार्यक्रम होगा और फिर 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा। सभी ग्रैंड फंक्शन्स मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे। नीता अंबानी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैप्स का स्वागत करती नजर आ रही हैं। बीती रात अंबानी परिवार ने अपने मुंबई स्थित घर पर शिव शक्ति पूजा की रखी थी। इस दौरान नीता अंबानी पैपराजी से उनका हालचाल पूछने के लिए आईं और कुछ देर तक उनसे बात की।