मंडे टेस्ट में पास हुई 1920, लेकिन काफी गिर गई आदिपुरुष की कमाई
16 जून को सिनेमाघरों में 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई, जिसकी रिलीज के पहले ऐसा लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी, लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। वहीं इसके बाद 23 जून को छोटे बजट की फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ रिलीज हुई, जो उम्मीद से बढ़कर कलेक्शन कर रही है। एक नजर दोनों के कलेक्शन पर…
कितना हुआ ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ का कलेक्शन
बता दें कि अविक गौर स्टारर फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ का बजट करीब 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और उसके मुताबिक फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा है। ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’, 23 जून को रिलीज हुई थी और फिल्म ने पहले दिन 1.48 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 1.85 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 2.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यानी फिल्म ने तीन दिन में 5.42 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं sacnilk की अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
गिरती जा रही है आदिपुरुष की कमाई
वहीं दूसरी ओर बात करें 500 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म आदिपुरुष की तो फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था, लेकिन उसके बाद से कमाई तेजी से गिरी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि फिल्म ने पैन इंडिया अच्छी कमाई की है, लेकिन बजट और उम्मीदों पर फिल्म खरी नहीं उतरी है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 277.50 करोड़ रुपये हो गया है।
पहला दिन: 86.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 65.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 69.1 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 7.25 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 10.7 करोड़ रुपये
6वां दिन: 7.25 करोड़ रुपये
7वां दिन: 4.85 करोड़ रुपये
8वां दिन: 3.4 करोड़ रुपये
9वां दिन: 5.25 करोड़ रुपये
10वां दिन: 7.2 करोड़ रुपये
11वां दिन: 1.75 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)