OnePlus Nord N20 5G हुआ 64MP कैमरा समेत तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत भी है कम

OnePlus Nord N20 5G Smartphone को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि ये हैंडसेट कंपनी के पहले से मौजूद OnePlus Nord N10 5G Mobile का अपग्रेड वर्जन है। अहम खासियतों की बात करें तो इस हैंडसेट में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। आइए आपको वनप्लस नॉर्ड एन20 5जी की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं।OnePlus Nord N20 5G Specifications
डिस्प्ले की बात करें तो इस OnePlus Smartphone में 6.43 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए इस लेटेस्ट वनप्लस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है।स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

OnePlus Nord N20 5G Priceकी बात करें तो इस वनप्लस मोबाइलफोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से पैक्ड है। बता दें कि कंपनी ने अपने इस वेरिएंट की कीमत $282 (लगभग 21,570 रुपये) तय की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button