‘श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ होंगे नए हेड कोच’…, BCCI सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर पर दिया अपडेट
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में मुकाबला हुआ था। भारत ने 7 रन से मैच को जीत लिया। टूर्नामेंट के खत्म होते ही हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया। अब नए हेड कोच की तलाश की जा रही है।
HIGHLIGHTS
- राहुल द्रविड़ का टी20 विश्वकप के बाद खत्म हुआ हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट।
- सबसे बड़ा सवाल यह है कि राहुल द्रविड़ की जगह कौन बनेगा हेड कोच?
- 3 नवंबर 2021 को हुई थी राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने की घोषणा।
खेल डेस्क, इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश हो रही है। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ नए हेड कोच जाएंगे। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया।