IND Vs ENG: यशस्वी-सरफराज जाने लगे ड्रेसिंग रूम तो रोहित ने हड़काया, वापस बल्लेबाजी करने भेजा, वीडियो
HIGHLIGHTS
- यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए।
- सरफराज खान ने दूसरी पारी में 68 रन बनाए
खेल डेस्क, नई दिल्ली। India vs England: भारत ने तीसरे टेस्ट मैच 434 रनों से जीत लिया। मुकाबले के चौथे दिन एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। टीम इंडिया के पारी घोषित करने को लेकर यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को कंफ्यूजन हो गया। वे दोनों पारी घोषित होने होने का समझकर ड्रेसिंग रूम जाने लगे। रोहित शर्मा ने उन्हें आते देखा तो गुस्सा हो गए। उन्होंने दोनों को फिर से बल्लेबाजी करने का इशारा किया। ऐसे में फिर से भारत की बैटिंग शुरू हुई। हालांकि 1 ओवर बाद भारतीय कप्तान ने पारी घोषित कर दी।
दूसरे पारी के 97वें ओवर में हुई घटना
टीम इंडिया की दूसरी पारी के 97वें ओवर में यह घटना हुई। जब यशस्वी ने दोहरा शतक जड़ा। तब भारत का स्कोर 412/4 था। जायसवाल 213 और सरफराज खान 51 रन पर खेल रहे थे। ओवर पूरा होते ही ड्रिंक्स ग्राउंड में आई। रोहित शर्मा मैच जर्सी में दिखाई दिए। इससे लगा कि टीम की पारी घोषित होने वाली है। दोनों बल्लेबाजों को यही लगा। उन्होंने कप्तान रोहित को टीम इंडिया की जर्सी में देखा तो माना कि पारी घोषित हो गई। ऐसे में दोनों ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे। रोहित शर्मा ने यह देखा तो उन्होंने वापस बैटिंग के लिए भेजा।
भारत ने 434 रनों से जीता मैच
भारत ने राजकोट टेस्ट मैच 434 रनों से जीत लिया। मुकाबले में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 557 रनों का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 122 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।