IND vs BAN: ग्वालियर टी20 मुकाबले को लेकर रहेगी कड़ी सुरक्षा, आज दोपहर दो बजे फाइनल रिहर्सल
शनिवार को पुलिस की फाइनल रिहर्सल होगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से फोर्स तैनात हो जाएगा। इसके बाद मैच खत्म होने तक स्टेडियम और स्टेडियम के आसपास के रास्ते कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे। 500 मीटर से एक किलोमीटर के दायरे में पुलिस टिकट देखेगी। इसके बाद आगे प्रवेश मिलेगा। फिर मेन गेट पर फ्रिस्किंग होगी। इसके बाद क्यूआर कोड से टिकट स्कैन किया जाएगा।
HighLights
- तैनात हो जाएगा फोर्स, तीन हजार जवान तैनात किए जाएंगे
- मैच खत्म होने तक रहेंगे स्टेडियम व स्टेडियम के पास सुरक्षा के इंतजाम
- आइजी व डीआइजी सभी प्वाइंट पर पहुंचेंगे और करेंगे व्यवस्था का निरीक्षण
ग्वालियर: भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार को होने जा रहे टी-20 क्रिकेट मैच में सिर्फ एक दिन बचा है। शनिवार को पुलिस की फाइनल रिहर्सल होगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से फोर्स तैनात हो जाएगा। इसके बाद मैच खत्म होने तक स्टेडियम और स्टेडियम के आसपास के रास्ते कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे। सिर्फ स्टेडियम की सुरक्षा में ही करीब तीन हजार जवान तैनात होंगे।
शुक्रवार रात को आइजी अरविंद सक्सैना, डीआइजी अमित सांघी और एसपी राकेश कुमार सगर ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों को क्रिकेट मैच की सुरक्षा के संबंध में ब्रीफ किया गया। शनिवार दोपहर 2 बजे सभी को ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात होने के निर्देश पुलिस अधिकारियों ने दिए। स्टेडियम के बाहर, अंदर, पार्किंग स्थल से लेकर चेकिंग प्वाइंट तक पुलिस शनिवार को ही तैनात हो जाएगी। आइजी व डीआइजी सभी प्वाइंट पर पहुंचेंगे। स्टेडियम के आसपास के रास्तों पर सिर्फ गांव के रहवासियों को ही प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा अन्य वाहनों के लिए रास्ते प्रतिबंधित होंगे।
तीन चरणों में होगी चेकिंग
क्रिकेट मैच से पहले तीन चरणों में टिकट धारियों की चेकिंग होगी। मेन गेट से 500 मीटर से एक किलोमीटर के दायरे में पुलिस टिकट देखेगी। इसके बाद आगे प्रवेश मिलेगा। फिर मेन गेट पर फ्रिस्किंग होगी। इसके बाद क्यूआर कोड से टिकट स्कैन किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए टास होने से ढाई घंटे पहले दर्शकों को स्टेडियम के अंदर प्रवेश लेने के लिए पहुंचना होगा। इससे वह किसी भी असुविधा से बच सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था..
जानिए कहां कितने वाहन हो सकेंगे खड़े, स्टेडियम के दक्षिण और उत्तर दिशा में छह-छह पार्किंग बनाई गई हैं।
- दक्षिण: गोल पहाड़िया की ओर- पार्किंग का नाम: कौन-से वाहनों की कितनी क्षमता
- ओपी-1- 418 चार पहिया वाहन
- ओपी-2- 524 चार पहिया वाहन
- ओपी-3- 1700 दो पहिया वाहन
- ओपी-4- 482 दो पहिया वाहन
- ओपी- 5- 1750 दो पहिया वाहन
- ओपी-6- 1660 दो पहिया वाहन
उत्तर: मोतीझील की ओर- पार्किंग का नाम
- कौन-से वाहन कितनी क्षमता
- ओपी- 7- 1782 चार पहिया वाहन
- ओपी- 8- 512 दो पहिया वाहन
- ओपी-9- 700 दो पहिया वाहन
- ओपी-10- 700 दो पहिया वाहन
- ओपी- 11- 672 दो पहिया वाहन
- ओपी- 12- 155 चार पहिया वाहन