Gold-Silver Price 25 June: सोना के दाम में आई कमी, चांदी भी हुआ सस्ता, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव
25 जून को सोने-चांदी के दाम में गिरावट आई है। अगर, आप सोने खरीदने के लिए जा रहे हैं, तो आपको आज सोना 66 रुपए सस्ता मिलने वाला है। सोने की कीमत 72 हजार रुपए के नीचे आ गई है। चांदी की कीमत में आज 185 रुपए की कमी आई है।
HIGHLIGHTS
- 25 जून को सोने की कीमत में आई कमी।
- 25 जून के रेट से 66 रुपये सस्ता मिलेगा सोना।
- 25 जून को चांदी 88486 रुपए पहुंच गया है।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में 25 जून 2024 को सोने के भाव में कमी आई है। अब सोने की कीमत 71549 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 24 जून 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 66 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में कमी देखी गई है। चांदी का भाव 88486 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 21 जून से 185 रुपये की कमी आई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 24 जून की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 72615 रुपये थी। 25 जून को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71549 रुपये हो गई है। 24 जून की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 88671 रुपये थी। 25 जून को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 88486 रुपये हो गई है।