अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी 2 रुपए लीटर महंगा किया दूध, देखिए नई रेट लिस्ट"/> अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी 2 रुपए लीटर महंगा किया दूध, देखिए नई रेट लिस्ट"/>

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी 2 रुपए लीटर महंगा किया दूध, देखिए नई रेट लिस्ट

3 जून से ही नेशनल हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स भी 5 फीसदी बढ़ा दिया गया है।

HIGHLIGHTS
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने बढ़ाए दाम
फरवरी 2023 के बाद पहली बार बढ़ाए गए दाम
अप्रैल से टल रही थी टोल टैक्स की वृद्धि
एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आम आदमी को महंगाई का डबल झटका लगा है। 3 जून से अमूल दूध के साथ ही मेदर डेयरी का दूध भी 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसी तरह नेशनल हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स भी 5 फीसदी बढ़ा दिया गया है।

Amul Milk Rate List

अमूल ब्रांड से दूध बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने दाम बढ़ाने का एलान किया है। हालांकि कहा है कि दूध के मूल्य में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो औसत खाद्य महंगाई से कम है। यह मूल्य वृद्धि अमूल के सभी प्रकार के दूध पर लागू होगी। देखिए नई रेट लिस्ट

  • अमूल भैंस दूध: 36 रुपए/आधा लीटर
  • अमूल गोल्ड: 33 रुपए/आधा लीटर
  • अमूल शक्ति: 30 रुपए/आधा लीटर

Mother Dairy Milk Rate List

 

naidunia_image

आज से महंगा हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर

 

naidunia_image

3 जून से राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को अधिक भुगतान करना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने देशभर में टोल दरों में औसतन 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। टोल शुल्क में यह बढ़ोतरी पहले एक अप्रैल से लागू होना था, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button